Markets

Dividend Stocks: चार स्टॉक्स, अब खरीदारी पर नहीं मिलेगा लेटेस्ट डिविडेंड

Dividend Stocks: चार स्टॉक्स, अब खरीदारी पर नहीं मिलेगा लेटेस्ट डिविडेंड

Last Updated on June 19, 2025 14:57, PM by

Dividend Stocks: आज तेजस नेटवर्क (Tejas Network), टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications), रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर (Reliance Industrial Infrastructure Ltd-RIIL) और पैनासोनिक कार्बन इंडिया (Panasonic Carbon India) के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर रहे हैं। एक्स-डिविडेंड का मतलब है कि अब इनके शेयरों की खरीदारी पर डिविडेंड के लेटेस्ट ऐलान का फायदा नहीं मिलेगा। इसका असर इनके भाव पर भी दिख रहा है और सिर्फ एक स्टॉक ही ग्रीन जोन में लेकिन तेजी मामूली ही है। चेक करें कि ये कंपनियां कितना डिविडेंड बांट रही हैं और शेयरों की मौजूदा स्थिति क्या है?

कितना डिविडेंड बांट रही हैं चारों कंपनियां?

टाटा कम्युनिकेशंस के बोर्ड ने 22 अप्रैल को वित्त वर्ष 2025 के लिए प्रति शेयर ₹25 के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी थी। 9 जुलाई 2025 को कंपनी की 39वीं एजीएम में मंजूरी मिलने के बाद शेयरहोल्डर्स के खाते में डिविडेंड 10 जुलाई, 2025 को या इसके बाद क्रेडिट कर दिया जाएगा। तेजस नेटवर्क्स की बात करें तो 25 अप्रैल को कंपनी के बोर्ड ने हर शेयर ₹2.50 के डिविडेंड को मंजूरी दी थी। वहीं पैनासोनिक कार्बन इंडिया अपने शेयरहोल्डर्स को हर शेयर ₹12 और रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर ₹3.50 डिविडेंड बांट रही है। इसमें तेजस नेटवर्क्स के शेयरहोल्डर्स को 27 जून 2025 को एजीएम के बाद, पैनासोनिक कार्बन इंडिया के शेयरहोल्डर्स को 26 जून 2025 को एजीएम के बाद तो रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरहोल्डर्स को 26 जून को एजीएम के बाद डिविडेंड मिलेगा

कैसी है शेयरों की स्थिति?

अब एक्स-डिविडेंड के दिन आज इन चारों शेयरों के चाल की बात करें तो तेजस नेटवर्क्स के शेयर फिलहाल बीएसई पर 2.10% की गिरावट के साथ ₹684.70 पर हैं तो रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रा के शेयर 2.66% की फिसलन के साथ ₹934.10 और पैनासोनिक कार्बन इंडिया कंपनी के शेयर 1.84% की गिरावट के साथ ₹558 पर हैं। वहीं दूसरी तरफ टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर ग्रीन तो हैं लेकिन 0.12% की मामूली बढ़त के साथ ₹1712.15 पर।

IT Stocks: आईटी शेयरों में तेजी आए तो फटाक से उठाएं फायदा, इस कारण ब्रोकरेज ने दी यह सलाह

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top