Last Updated on June 19, 2025 15:22, PM by Pawan
Gravita India Shares: ग्रैविटा इंडिया के शेयरों में आने वाले समय में लगभग 37% तक की तेजी देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने गुरुवार 19 जून को जारी एक रिपोर्ट में लगाया है। ब्रोकरेज ने ग्रैविटा इंडिया के शेयरों पर अपनी ‘BUY (खरीदें)’ रेटिंग बरकरार रखी है और इसके लिए 2,300 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ग्रैविटा इंडिया के शेयर एक दिन पहले बुधवार 18 जून को 1,680.7 रुपये पर बंद हुए थे। इस लिहाज से, शेयर में लगभग 37 फीसदी या 620 रुपये प्रति शेयर की बढ़त की संभावना जताई गई है।
मजबूत ग्रोथ की उम्मीद
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि आने वाली तिमाहियों के दौरान कंपनी की अर्निंग्स में जोरदार बढ़ोतरी की उम्मीद है। कंपनी को कई वर्टिकल्स और लोकेशंस में रणनीतिक क्षमता के विस्तार,वैल्यू-एडेड प्रोडक्ट्स पर बढ़ते फोकस और रबर जैसे नए सेगमेंट्स में तेज ग्रोथ से फायदा मिल सकता है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्रैविटा इंडिया भारत की रीसाइक्लिंग इंडस्ट्री की प्रमुख कंपनियों में से एक है। कंपनी इंडस्ट्री की मजबूत ग्रोथ और बढ़ते डिमांड का फायदा उठाने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी का ग्लोबल और पैन-इंडिया ऑपरेशंस नेटवर्क और मजबूत प्रोक्योरमेंट सिस्टम इसमें मददगार साबित होगा।
मोतीला ओसवाल के मुताबिक, ईपीआर (Extended Producer Responsibility) नियमों के उल्लंघन पर लागू पर्यावरणीय जुर्माने के चलते घरेलू स्क्रैप की उपलब्धता बढ़ी है। इसके चलते वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की घरेलू स्क्रैप सोर्सिंग में 60% की बढ़ोतरी हुई है। इस बदलाव से कंपनी के वर्किंग कैपिटल में सुधार होगा और इसके FY25 के 85 दिनों से घटकर FY26 में 77 दिन और FY27 में 76 दिन रहने की संभावना है।
इसके चलते कंपनी का ऑपरेशनल कैश फ्लो भी बढ़कर 360 करोड़ रुपये और 310 करोड़ रुपये हो सकता है, जो FY24 में 280 करोड़ रुपये था।
नॉन-लीड सेगमेंट पर जोर
ब्रोकरेज ने कहा कि Gravita अब अपने नॉन-लीड सेगमेंट जैसे रबर और लिथियम-आयन बैटरी रीसाइक्लिंग पर फोकस कर रही है। ये दोनों प्रोजेक्ट फिलहाल प्रोटोटाइप चरण में हैं और इसके मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही तक शुरू होने की उम्मीद है। मैनेजमेंट ने अगले 3-4 सालों के दौरान रबर सेगमेंट में 70% CAGR की ग्रोथ हासिल करने का लक्ष्य रखा है। कंपनी का इरादा है कि FY29 तक कंपनी की कुल आमदनी का 30% हिस्सा नॉन-लीड सेगमेंट से आए।
शेयर प्रदर्शन
ग्रैविटा इंडिया के शेयरों में गुरुवार को उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला। हरे निशान में खुलने के बाद शेयर का भाव दोपहर तक फिसलकर लाल निशान में आ गया। दोपहर 12.30 बजे के करीब, कंपनी के शेयर 0.30 फीसदी की हल्की गिरावट के साथ 1,674.40 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक महीने में Gravita के शेयरों में 20.8% की गिरावट देखी गई है।
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।