Last Updated on June 19, 2025 15:45, PM by
सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते 5Paisa Capital के सचिन गुप्ता, JM Financial के तेजस शाह और SSJ Finance & Securities के विरल छेड़ा के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। तीसरे कारोबारी दिन की समाप्ति पर सचिन गुप्ता के सुझाये स्टॉक्स ने 3.48% का रिटर्न दिया। तीसरे कारोबारी दिन की समाप्ति पर तेजस शाह के सुझाये स्टॉक्स ने 1.39% का निगेटिव रिटर्न दिया। तीसरे कारोबारी दिन की समाप्ति पर विरल छेड़ा के सुझाये स्टॉक्स ने 7.26% का रिटर्न दिया। किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।
Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
5Paisa Capital के सचिन गुप्ता का कमाईवाला स्टॉकः BUY Amber Enterprises
सचिन गुप्ता ने इसमें 6560 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 7200 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 6510 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
JM Financial के तेजस शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY Hero MotoCorp
तेजस शाह ने इस स्टॉक में 4377 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 4240 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 4650 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
SSJ Finance & Securities के विरल छेड़ा का कमाईवाला स्टॉकः BUY Muthoot Finance
विरल छेड़ा ने इस स्टॉक में 2656 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 2590 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 2850 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते है
5Paisa Capital के सचिन गुप्ता का कमाईवाला स्टॉकः BUY Bank Of Baroda
सचिन गुप्ता ने इसमें 231 रुपये के स्तर पर बिकवाली करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 220 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 239 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
JM Financial के तेजस शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY IDBI Bank
तेजस शाह ने इस स्टॉक में 90.44 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 88 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 104 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
5Paisa Capital के सचिन गुप्ता का कमाईवाला स्टॉकः BUY Godrej
सचिन गुप्ता ने इसमें 1357 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 1430 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 1300 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
JM Financial के तेजस शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY ICICI Prudential
तेजस शाह ने इस स्टॉक में 627 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 612 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 700 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
क्या हैं खेल के नियम
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।