Last Updated on June 19, 2025 21:59, PM by Pawan
Premier Explosive Order: डिफेंस सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी प्रीमियर एक्सप्लोसिव लिमिटेड को लगातार दूसरे दिन विदेशी ऑर्डर मिला है. बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने शेयर मार्केट को दी जानकारी में बताया है कि उसे एक इंटरनेशनल ग्राहक से बड़ा ऑर्डर मिला है. इससे पहले बुधवार 18 जून को कंपनी को भी अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों से डिफेंस प्रोडक्ट के लिए बड़ा ऑर्डर मिला था. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान प्रीमियर एक्सप्लोसिव का शेयर 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
डिफेंस प्रोडक्ट का निर्माण और सप्लाई
प्रीमियर एक्सप्लोसिव ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि ऑर्डर के तहत कंपनी रक्षा प्रोडक्ट का निर्माण और सप्लाई करेगी. इस ऑर्डर की कुल कीमत 7 लाख 62 हजार अमेरिकी डॉलर यानी 6.62 करोड़ रुपए है. कंपनी को यह ऑर्डर अगले छह महीने के अंदर पूरा करना है. वहीं, बुधवार को मिले ऑर्डर के तहत कंपनी को डिफेंस प्रोडक्ट की सप्लाई करनी है. इस ऑर्डर की कुल कीमत 1.73 करोड़ रुपए है. इस ऑर्डर को एक साल की अवधि में पूरा करना है.
750 करोड़ रुपए की ऑर्डर बुक
वित्त वर्ष 2025 में प्रीमियर एक्सप्लोसिव की ऑर्डर बुक 750 करोड़ रुपए है. वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 44.59 फीसदी गिरकर 3.74 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 6.75 करोड़ रुपए रहा है. जनवरी से मार्च 2025 की तिमाही में कंपनी की सेल्स 14.64 फीसदी गिरकर 74.08 करोड़ रुपए हो गई है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 86.79 करोड़ रुपए रहा था.
लाल निशान के साथ बंद हुआ शेयर
गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान प्रीमियर एक्सप्लोसिव का शेयर BSE पर 1.69% या 10.05 अंकों की गिरावट के साथ 584 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 1.67 % या 9.90 अंक टूटकर 584.50 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 908.80 रुपए, 52 वीक लो 309.15 रुपए है. कंपनी का शेयर इस साल 8.44% तक चढ़ चुका है. प्रीमियर एक्सप्लोसिव के शेयर ने पिछले छह महीने में 1.24% का रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में 29.17% तक टूट चुका है.
