Uncategorized

‘फियर इंडेक्स’ India VIX ने दे दिया इशारा, बाजार को नहीं है किसी का डर! एक्सपर्ट्स ने कही ये बात

‘फियर इंडेक्स’ India VIX ने दे दिया इशारा, बाजार को नहीं है किसी का डर! एक्सपर्ट्स ने कही ये बात

Last Updated on June 19, 2025 15:24, PM by Pawan

 

India VIX Today: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार के कारोबारी दिन स्थिर कारोबार देखने को मिला और इस कारण बाजार की उठापटक दर्शाने वाला ‘फियर इंडेक्स’ यानी इंडिया विक्स 14 के स्तर से नीचे चला गया. इस बीच मध्य पूर्व में चल रहे भू-राजनीतिक तनाव के कारण निवेशक सतर्क बने हुए थे. दोपहर के कारोबार में इंडिया विक्स 2.5 प्रतिशत गिरकर 13.92 पर आ गया. यह पिछले एक महीने में अस्थिरता सूचकांक में 20 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है. यह दिखाता है कि ट्रेडर्स बाजार में उतार-चढ़ाव को लेकर कम चिंतित बने हुए हैं.

मार्केट एक्सपर्ट्स ने कहा कि India VIX 15 से नीचे कारोबार करने से अस्थिरता कम होने का संकेत मिलता है और यह निवेशकों के बढ़ते विश्वास को दर्शाता है. यह मौजूदा बाजार की तेजी को सहारा दे सकता है, बशर्ते अन्य वैश्विक और घरेलू संकेत स्थिर रहें. उन्होंने कहा, “फियर इंडेक्स में गिरावट से पता चलता है कि भू-राजनीतिक चिंताओं के बावजूद निवेशक शांत हैं.”

यह पॉजिटिव मूड में योगदान देने वाले मजबूत संस्थागत प्रवाह और बेहतर वैश्विक संकेतों की ओर भी इशारा करता है. पिछले सत्र में, इंडिया विक्स 14.40 से थोड़ा नीचे 14.27 पर बंद हुआ था, जो स्थिर लेकिन सतर्क निवेशक भावना को दर्शाता है. लेटेस्ट मूव के साथ, बाजार अधिक स्थिर चरण में जा रहा है, हालांकि जोखिम अभी भी क्षितिज पर बने हुए हैं.

इस बीच, बेंचमार्क सूचकांक थोड़ा नीचे थे. इंट्रा-डे सत्र के दौरान सेंसेक्स 37.40 अंक या 0.05 प्रतिशत गिरकर 81,407.26 पर आ गया. यूएस फेडरल रिजर्व के निर्णय और कमजोर एशियाई संकेतों के कारण निफ्टी भी 7.20 अंक या 0.03 प्रतिशत गिरकर 24,804.85 पर आ गया. जैसा कि अपेक्षित था, यूएस फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने का फैसला किया. अपने बयान में, केंद्रीय बैंक ने इस साल दो बार दरों में कटौती के अपने पूर्वानुमान को बनाए रखा, हालांकि नीति निर्माताओं की बढ़ती संख्या का मानना है कि अब कोई कटौती नहीं हो सकती है.

चॉइस ब्रोकिंग के मंदार भोजाने ने कहा, “फेड ने अपने लॉन्गटर्म आउटलुक को भी थोड़ा रिवाइज किया है, अब 2026 और 2027 में केवल एक-एक चौथाई अंक की कटौती का अनुमान है.”

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top