Uncategorized

दवा बनाने वाली इस कंपनी को मिला थाईलैंड से 517 करोड़ का आर्डर, शेयर में रोज लगने लगा अपर सर्किट

दवा बनाने वाली इस कंपनी को मिला थाईलैंड से 517 करोड़ का आर्डर, शेयर में रोज लगने लगा अपर सर्किट

Last Updated on June 19, 2025 12:42, PM by

मुंबई: फार्मा सेक्टर की दिल्ली की एक कंपनी है Welcure Drugs and Pharmaceuticals (BSE: 524661)। इस कंपनी ने थाईलैंड स्थित फॉर्च्यून सागर इम्पेक्स कंपनी लिमिटेड के साथ थर्ड-पार्टी सोर्सिंग और खरीद सेवाओं के लिए एक निर्णायक ऑर्डर मिलने की घोषणा की है। इसके बाद इसके शेयर लगातार अपर सर्किट में फंस रहे हैं। बुधवार को इस आर्डर की सूचना शेयर बाजार में दी गई थी, तभी यह पांच फीसदी चढ़ कर अपर सर्किट में पहुंचा था। इसके बाद से लगातार दूसरे दिन, मतलब कि गुरुवार को भी शेयर सुबह ही अपर सर्किट में फंसा है।

कितने का है आर्डर

शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार यह आर्डर 517 करोड़ रुपये मूल्य का है। यह ऑर्डर एक्स-वर्क्स मॉडल के तहत मिला है। इस आर्डर के अनुसार, वेलक्योर ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड कई फिनिश्ड-डोज वाले एसकेयू (Stock keeping unit) की सोर्सिंग और खरीद में संलग्न होगी। शुल्क-आधारित मॉडल पर निर्मित, कंपनी दवा की लागत पर 5% निश्चित कमीशन अर्जित करेगी। इससे वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कंपनी को अनुमानित 25.85 करोड़ रुपये की सर्विस इनकम की उम्मीद है। यह वेलक्योर के रेवेन्यू में काफी वृद्धि करेगी। एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया है कि यह आर्डर वेलक्योर के शुल्क-आधारित पोर्टफोलियो को बिना वृद्धिशील बैलेंसशीट जोखिम के बढ़ाता है, जिससे यह कंपनी के लिए उच्च-मार्जिन विकास का अवसर बन जाता है। कंपनी सेबी एलओडीआर के अनुसार, जब भी लगातार कॉल-ऑफ सक्रिय होंगे, तब आगे अपडेट प्रदान करेगी।

थाईलैंड की कंपनी क्या करेगी

इसमें थाईलैंड की फर्म दवा की पैकेजिंग, लेबलिंग, कंटेनर में भरने का कार्य करेगी। इसी के साथ इस कंशाइनमेंट के इंश्योरेंस और फ्रेट की जिम्मेदारी भी वहीं की कंपनी की होगी। उस देश में यदि कोई रेगुलेटरी क्लियरेंस हासिल करना होगा तो यह जिम्मेदारी भी थाईलैंड की कंपनी की ही होगी। उल्लेखनीय है कि वेलक्योर ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स ने 16 मई से 14 जून, 2025 तक रिमोट ई-वोटिंग के ज़रिए पोस्टल बैलेट का आयोजन किया था, जिसमें 5 साल के कार्यकाल के लिए चिंतन दीदावाला गणपत को प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त करने के लिए शेयरधारकों की मंज़ूरी मांगी गई। उसी बैठक में, कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी को ₹116 करोड़ से बढ़ाकर ₹186 करोड़ (यानी, ₹10 प्रत्येक के 18.6 करोड़ इक्विटी शेयर) करने का प्रस्ताव पारित किया गया।

कंपनी का बैलेंस शीट क्या

31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए, कंपनी ने 2.17 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ के साथ 26.45 करोड़ रुपये की शुद्ध आय दर्ज की थी।

शेयर बाजार में क्या हाल

बीएसई में कल भी यह शेयर पांच फीसदी की बढ़ोतरी के साथ अपर सर्किट में फंस कर 13.74 रुपये पर बंद हुआ था। आज सुबह यह 14.41 रुपये पर खुला जो कि आज का न्यूनतम स्तर था। इसके कुछ ही क्षण बाद यह 14.42 रुपये पर चला गया जो कि आज का अपर सर्किट का स्तर था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top