Uncategorized

एक दिन में एक लाख के बना दिए 18 लाख रुपये, इस शेयर में आई ऐसी तेजी कि लग गया अपर सर्किट

एक दिन में एक लाख के बना दिए 18 लाख रुपये, इस शेयर में आई ऐसी तेजी कि लग गया अपर सर्किट

Last Updated on June 19, 2025 14:57, PM by

नई दिल्ली: क्या कोई शेयर एक दिन में 1600 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे सकता है? बिल्कुल, यह संभव हुआ है। दरअसल, शेयर मार्केट में सब कुछ संभव है। यहां कोई शख्स रातोंरात लखपति या करोड़पति बन सकता है तो कोई पलभर में कंगाल भी हो सकता है। ऐसे ही एक शेयर ने 24 घंटे में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दे डाला है। इस शेयर का नाम इंडोसोलर लिमिटेड (Indosolar Ltd) है। एक दिन पहले तक यह पेनी स्टॉक था।

कल यानी बुधवार को इस शेयर की कीमत मात्र 9.71 रुपये थी। आज गुरुवार को यह 1600 फीसदी से ज्यादा के रिटर्न के साथ 165.06 रुपये पर खुला। कुछ देर बाद इसमें और तेजी आई और सीधे 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। इसके बाद यह शेयर 173.31 रुपये पर पहुंच गया। यानी इसने मात्र 24 घंटे में ही करीब 1685 फीसदी रिटर्न दे दिया। अगर आपने इसमें एक दिन पहले एक लाख रुपये निवेश किए होते तो आज उनकी वैल्यू 17.85 लाख (करीब 18 लाख) रुपये होती।
फार्मा कंपनी को थाईलैंड से मिला करोड़ों का एक्सपोर्ट आर्डर तो इसके शेयर में लगने लगा अपर सर्किट, आपके पास है?

तीन साल पहले हुआ था कारोबार

इस कंपनी के शेयर अभी स्टॉक मार्केट में कुछ कारणों से सस्पेंड थे। बीएसई के डेटा के मुताबिक स्टॉक में आखिरी बार तीन साल पहले जून 2022 में कारोबार हुआ था। वारी एनर्जी के समर्थन वाली इंडोसोलर लिमिटेड का शेयर बुधवार तक पेनी स्टॉक था। लेकिन अगले ही दिन इस शेयर ने ऊंची छलांग लगा दी।

T-ग्रुप में लिस्ट होंगे शेयर

ये शेयर WAAREEINDO नाम से बिकेंगे। ये ‘T’ ग्रुप में लिस्ट होंगे। इसका मतलब है कि आप एक ही दिन में शेयर नहीं खरीद और बेच सकते। पहले दस दिनों तक शेयर 5% से ज्यादा नहीं बढ़ेंगे। इंडोसोलर ने कहा है कि उन्हें एनएसई और बीएसई से शेयर बेचने की मंजूरी मिल गई है। इसलिए 19 जून 2025 से कंपनी के शेयर बिकने लगेंगे।

वारी ग्रुप की है कंपनी

इंडोसोलर लिमिटेड सोलर सेल बनाती है। यह वारी ग्रुप की कंपनी वारी एनर्जी की सहायक कंपनी है। कंपनी का मार्केट कैप 721.03 करोड़ रुपये है।

वारी एनर्जी ने इस कंपनी का अधिग्रहण किया है। इससे पहले 2018 में कंपनी पर भारी कर्ज था और उसे दिवालियापन का सामना करना पड़ा था। अधिग्रहण के बाद कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 में 55 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया। जबकि वित्त वर्ष 2024 में कंपनी को 15.44 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top