Markets

Voltas Share Price: वोल्टाज के शेयरों में सुस्त कारोबार, ब्रोकरेज से जानें स्टॉक को खरीदें, बेचें या करें होल्ड

Voltas Share Price: वोल्टाज के शेयरों में सुस्त कारोबार, ब्रोकरेज से जानें स्टॉक को खरीदें, बेचें या करें होल्ड

Last Updated on June 18, 2025 11:23, AM by Pawan

Voltas Share Price: वोल्टाज के बिजनेस के लिहाज से इस साल अप्रैल-मई के दौरान रूम AC में 20-25% की गिरावट देखने को मिली। हालांकि जून में उत्तर भारत में मांग में तेजी दिखी। वहीं FY26 की पहली छमाही में कमर्शियल रेफ्रिजेरेटर की मांग में दबाव दिखाई दिया। वोल्टाज के कमर्शियल AC का कारोबार अन्य के मुकाबले बेहतर नजर आया। हालांकि इसका मार्जिन आगे और नहीं गिरेगी ये कहना मुश्किल है। कंपनी का कहना है कि हाई सिंगल डिजिट मार्जिन हासिल करने का प्रयास करेंगे। इस कंपनी के स्टॉक पर तीन ब्रोकरेज फर्मों ने भी अपनी राय जाहिर की है। जानते हैं किस ब्रोकरेज फर्म की क्या है रेटिंग और क्या है उनके टारगेट प्राइस

बाजार को कंपनी के नतीजे पसंद आये हैं। आज मार्केट खुलने के बाद सुबह 9.52 बजे कंपनी का स्टॉक 0.44 परसेंट या 5.70 रुपये चढ़ कर 1288.20 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

 

सीएलएसए ने वोल्टाज पर राय देते हुए कहा कि अप्रैल-मई में रूम AC की डिमांड में तेज गिरावट दर्ज की गई है। बेमौसम बारिश के चलते रूम AC की डिमांड में गिरावट नजर आई। हालांकि गर्मी के चलते उत्तर भारत में जून में डिमांड अच्छी देखने को मिली। -VoltBek की पॉजिटिव ग्रोथ कायम है। इसके लिए FY25 भी अच्छा रहा था। ब्रोकरेज ने FY26-28CL के लिए इसका EBITDA का अनुमान घटाया है। ब्रोकरेज ने इस पर होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1235 रुपये तय किया है।

नोमुरा ने वोल्टाज न्यूट्रल कॉल दी है। इसका टारगेट 1290 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि गर्मी में कुलिंग प्रोडक्ट की डिमांड घटने से चुनौती बढ़ी है। अप्रैल में कंपनी के मार्केट शेयर में बढ़ोतरी नजर आई है। इसके डिमांड का ट्रेंड कमजोर है। इसमें 6-8 हफ्ते की चैनल इंवेंटरी नजर आई है। इसमें आगे हाई सिंगल डिजिट मार्जिन बरकरार रहने की उम्मीद है।

नुआमा ने वोल्टाज पर राय देते हुए कहा कि सालाना आधार पर इंडस्ट्री के RAC वॉल्यूम में 20–25% की कमी देखने को मिली है। इसमें 6 हफ्ते की चैनल इंवेंटरी कायम है। कंपनी के प्रोडक्ट्स के लिहाज से उत्तर भारत में जून में डिमांड में तेजी दिखी। उत्तर भारत का रेवेन्यू में 35–40% का योगदान रहता है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर न्यूट्रल कॉल दी है। इसका टारगेट 1190 रुपये तय किया है।

(डिस्क्लेमरः stock market news पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top