Markets

Sugar Stock: चीनी की कीमतों में गिरावट से फिसले शुगर शेयर, 1 हफ्ते में 9% तक लुढ़के

Sugar Stock: चीनी की कीमतों में गिरावट से फिसले शुगर शेयर, 1 हफ्ते में 9% तक लुढ़के

Last Updated on June 18, 2025 15:38, PM by Pawan

Sugar Stock: आज शुगर शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है। श्री रेणुका शुगर्स (Shree Renuka Sugars), द्वारकेस शुगर्स (DWARKESH Sugars), त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज (Triveni Engineering and Industries) और EIDPARRY शेयर 18 जून को इंट्राडे में 1-2 फीसदी तक लुढ़के है। दरअसल इन शेयरो में गिरावट की वजह शुगर की कीमतों में आई गिरावट मानी जा रही है।

इंटरनेशनल मार्केट में चीनी 4 सालों के निचले स्तरों पर फिसल गई है। भाव $16.01 सेंट/पाउंड तक फिसले है। उत्पादन बढ़ने की उम्मीद से शुगर की कीमतों में गिरावट आई। 13 जून को तो चीनी के दाम $16.09 सेंट तक गिरे थे।

एक हफ्ते में चीनी शेयर 9% तक फिसले

एक हफ्ते में चीनी शेयरों की चाल पर नजर डालें तो BAJAJ HIND का शेयर 1 हफ्ते में 9 फीसदी टूटा है जबकि Shree Renuka Sugars शेयर में 7.73 फीसदी का दबाव देखने को मिला है। वहीं DWARKESH Sugars में 7.44 फीसदी की गिरावट आई है। जबकि त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज का शेयर 7.39 फीसदी लुढ़का है वहीं EIDPARRY में 6 .02 फीसदी की गिरावट आई है।

2.46 बजे के आसपास Dwarikesh Sugar Industries का शेयर एनएसई पर 0.68 रुपये यानी 1.42 फीसदी की गिरावट के साथ 47.22 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा जबकि Shree Renuka Sugars का शेयर एनएसई पर 0.34 रुपये यानी 1.06 फीसदी की गिरावट के साथ 31.80 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा।

क्यों गिरे चीनी के दाम?

ब्राजील, भारत में चीनी का उत्पादन ज्यादा हुआ है। थाइलैंड में भी उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है। साउथ-सेंट्रल ब्राजील में उत्पादन बढ़ा है। पिछले साल से उत्पादन करीब 9% ज्यादा है। मई के दूसरे हफ्ते तक 2.95 मिलियन टन उत्पादन हुआ है। 2025-26 के लिए USDA का ग्लोबल उत्पादन (रिकॉर्ड) अनुमान 189.318 MT रखा है। जबकि खपत 177.92 MT का अनुमान दिया है।

इंटरनेशनल मार्केट में चीनी की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में 0.20 फीसदी गिरा है जबकि 1 महीने में इसमें 6 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं जनवरी 2025 में इस साल चीनी में 15 फीसदी का दबाव देखने को मिला। जबकि 1 साल में यह 13 फीसदी लुढ़का है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top