Markets

Stocks to Watch: बुधवार को इन 13 स्टॉक्स पर रखें नजर, मिल सकता है मुनाफा कमाने का मौका

Stocks to Watch: बुधवार को इन 13 स्टॉक्स पर रखें नजर, मिल सकता है मुनाफा कमाने का मौका

Last Updated on June 18, 2025 7:37, AM by

Stocks to Watch: शेयर बाजार में बुधवार (18 जून) को 13 कंपनियों के स्टॉक्स में बड़ी हलचल दिख सकती है। इन कंपनियों से जुड़ी अहम कॉर्पोरेट घोषणाएं सामने आई हैं। कुछ ने बड़े डील्स और अधिग्रहण की घोषणा की है, जबकि कुछ में टेक्निकल अपडेट और प्रमोटर की हिस्सेदारी में बदलाव देखने को मिला है। ये स्टॉक्स बुधवार के कारोबारी सत्र में निवेशकों और ट्रेडर्स के रडार पर रहेंगे।

ओला इलेक्ट्रिक ने अपने 0% कमीशन मॉडल का देशभर में विस्तार किया है। इसके तहत ऑटो, बाइक और कैब ड्राइवर अब अपनी पूरी कमाई खुद रख सकेंगे। इस मॉडल में किसी भी राइड या आय की सीमा नहीं होगी। ड्राइवर अपनी सुविधा के अनुसार प्लान चुन सकते हैं और कोई भी कमीशन कटौती नहीं होगी।

 

टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में सस्ती रूफटॉप सोलर सॉल्यूशंस लॉन्च किए हैं। ‘घर-घर सोलर’ अभियान के तहत यह सुविधा शुरू की गई है। इंस्टॉलेशन की शुरुआती लागत 1 किलोवाट के लिए ₹2,499, 2 किलोवाट के लिए ₹4,999 और 3 किलोवाट के लिए ₹7,999 रखी गई है।

पॉलीकैब इंडिया ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के साथ ₹6,447.54 करोड़ का करार किया है। कंपनी कर्नाटक, गोवा और पुडुचेरी में भारतनेट परियोजना के तहत मिडल माइल नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर की डिजाइन, सप्लाई, निर्माण, इंस्टॉलेशन, अपग्रेडेशन, ऑपरेशन और मेंटेनेंस का काम करेगी।

जीएमआर एयरपोर्ट्स ने मई 2025 में अपने पूरे एयरपोर्ट नेटवर्क पर एक करोड़ से ज्यादा यात्रियों को संभाला। इसमें सालाना 0.8% की हल्की वृद्धि दर्ज की गई। अंतरराष्ट्रीय यात्री यातायात में 2.9% बढ़ोतरी हुई, जबकि घरेलू यातायात में केवल 0.1% की बढ़त देखी गई। मई में कुल एयरक्राफ्ट मूवमेंट 64,931 रहे, जो सालाना आधार पर 6.3% अधिक है।

यूग्रो कैपिटल ने प्रोफेक्टस कैपिटल का 100% अधिग्रहण ₹1,400 करोड़ में करने का ऐलान किया है। यह पूरी तरह कैश डील होगी, जिससे कंपनी सुरक्षित MSME लेंडिंग सेगमेंट में अपनी स्थिति मजबूत करेगी। यह सौदा अगले दो से तीन महीनों में पूरा होने की संभावना है। डील के लिए फंडिंग कंपनी के हाल ही में जुटाए गए कैपिटल और आंतरिक संसाधनों से की जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक, हिंदुस्तान जिंक में प्रमोटर वेदांता लिमिटेड अपनी हिस्सेदारी से लगभग ₹7,500 करोड़ के शेयर बेचने की योजना बना रही है। ये शेयर ब्लॉक डील के जरिए बेचे जाएंगे और इसमें पिछले क्लोजिंग प्राइस से अधिकतम 10% की छूट मिल सकती है। इस डील में डीएएम कैपिटल और सिटी ब्रोकर्स की भूमिका में हैं। सौदा जल्द ही बाजार में आ सकता है।

कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने Delhivery को Ecom Express में 99.4% हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है। यह अधिग्रहण लॉजिस्टिक्स सेक्टर में कंपनी की स्थिति को और मजबूत बना सकता है।

रेलटेल को Zoram Electronics की ओर से करीब ₹44 करोड़ का वर्क ऑर्डर मिला है। यह डील कंपनी की सर्विस डिलीवरी और फाइनेंशियल परफॉर्मेंस को लेकर निवेशकों के लिए पॉजिटिव संकेत दे सकती है।

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपनी सहयोगी कंपनी ‘मिस इंडिया एसएमई एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी’ में अपनी पूरी 20.90% हिस्सेदारी ₹34 करोड़ में बेच दी है। PNB के शेयर मंगलवार को 0.89% की गिरावट के साथ 105.84 रुपये पर बंद हुए थे।

इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स अपनी MBF प्रोडक्शन यूनिट (खर्दा वर्क्स यूनिट और मेन प्लांट) को 18 जून से 10–12 दिनों के लिए मेंटेनेंस कार्य के चलते बंद रखेगी। इलेक्ट्रोस्टील के शेयरों में मंगलवार को 2.85% की गिरावट आई और यह 124.30 रुपये पर बंद हुआ।

हॉस्पिटल सेगमेंट में काम करने वाली इस कंपनी ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। 17 जून को हुई बोर्ड बैठक में यह तय किया गया कि ₹10 फेस वैल्यू के हर शेयर पर 1:1 बोनस शेयर मिलेगा।

भारत फोर्ज ने फ्रांस की कंपनी Turgis Gaillard के साथ एक एमओयू साइन किया है। यह करार AAROK Medium-Altitude Long-Endurance (MALE) UAV के निर्माण और भारतीय रक्षा जरूरतों के लिए सप्लाई के इरादे से किया गया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top