Markets

IndusInd Bank Shares: इंडसइंड बैंक के शेयर 4% उछले, विदेशी ब्रोकरेज फर्म ने 50% बढ़ाया टारगेट प्राइस

IndusInd Bank Shares: इंडसइंड बैंक के शेयर 4% उछले, विदेशी ब्रोकरेज फर्म ने 50% बढ़ाया टारगेट प्राइस

Last Updated on June 18, 2025 11:25, AM by Pawan

IndusInd Bank Shares: इंडसइंड बैंक के शेयरों में आज 18 जून को शानदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 4 फीसदी तक उछलकर 841.25 रुपये के भाव पर पहुंच गए। यह तेजी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (Nomura) की एक रिपोर्ट के बाद आई है। नोमुरा ने न सिर्फ इंडसइंड बैंक के शेयर की रेटिंग बढ़ाई है, बल्कि उसके टारगेट प्राइस को भी 50% बढ़ाकर 1,050 रुपये कर दिया है। इससे पहले ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 700 रुपये तय किया गया था।

नोमुरा ने 18 जून को जारी एक रिपोर्ट में इंडसइंड बैंक की रेटिंग ‘न्यूट्रल’ से बढ़ाकर ‘Buy (खरीदें)’ कर दी। ब्रोकरेज के नए टारगेट प्राइस के मुताबिक, मंगलवार के क्लोजिंग प्राइस ₹810.30 के मुकाबले स्टॉक में लगभग 30% की तेजी की संभावना दिख रही है।

ब्रोकरेज हाउस ने अपनी रिपोर्ट में बैंक की रेटिंग बढ़ाने के पीछे कई कारणों को गिनाया है। इनमें कॉरपोरेट गवर्नेंस में सुधार के लिए बोर्ड की प्रतिबद्धता, नए लीडरशिप की तलाश और FY26 को एक ‘क्लीन स्लेट’ के साथ शुरुआत करने का स्पष्ट इरादा शामिल हैं।

 

इसके अलावा, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की हालिया टिप्पणियों में बैंक की रिकवरी कोशिशों को सराहा गया है, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। साथ ही, प्रमोटर हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए RBI से संभावित मंजूरी मिलने की उम्मीद से भी सेंटीमेंट को बल मिल सकता है।

पिछले कुछ महीनों में गवर्नेंस में खामियों और अकाउंटिंग खामियों के चलते इंडसइंड बैंक मुश्किल दौर से गुजरा था। हालांकि, बैंक ने अपनी बुक्स की अच्छी-खासी सफाई की है और पुराने मुद्दों को सुलझाने के लिए एकमुश्त प्रावधान भी किए हैं।

नोमुरा ने इंडसइंड बैंक की मौजूदा स्थिति की तुलना 2021 में आरबीएल बैंक और 2018 में यस बैंक से की, जब इन बैंकों में भी बाजार की चिंताओं के बीच लीडरशिप में बदलाव हुआ था। इन मामलों में भी शुरुआत में स्टॉक का प्रदर्शन सुस्त रहा, लेकिन मीडियम टर्म में स्थिति बेहतर हुई है।

ब्रोकरेज ने कहा कि सबसे अहम बात यह है कि इंडसइंड बैंक की पूंजी और लिक्विडिटी पोजीशन मजबूत बनी हुई है। इसका CET-1 अनुपात 15.1% और LCR 118% पर है। साथ ही बैंक का रिटेल बिजनेस मॉडल मुनाफे में तेज रिकवरी की उम्मीद को मजबूत करता है।

नोमुरा ने FY27-28 के लिए बैंक के अर्निंग प्रति शेयर (EPS) का अनुमान 14-16% तक बढ़ा दिया है। ब्रोकरेज का मानना है कि बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) मजबूत रहेगा और क्रेडिट लागत घटेगी। FY26-28 के दौरान बैंक का RoA 0.8-1.1% और RoE 7-10% रहने का अनुमान है।

नोमुरा ने यह भी कहा कि इंडसइंड बैंक की प्रॉफिटेबिलिटी आउटलुक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा से बेहतर नजर आती है। हालांकि, ब्रोकरेज ने आगाह किया है कि अकाउंटिंग बुक्स में और गड़बड़ियों के खुलासे या नए लीडरशिप की नियुक्ति में देरी जैसे जोखिम अब भी बने हुए हैं।

सुबह 9.33 बजे के करीब, इंडसइंड बैंक के शेयर 3.89 फीसदी की तेजी के साथ 840.65 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि इस तेजी के बावजूद 2025 में अब तक कंपनी के शेयरों का करीब 13.5 फीसदी नीचे है।

डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top