Last Updated on June 18, 2025 11:43, AM by
Stock market today: मध्य पूर्व में हालात दिन-ब-दिन और बिगड़ते जा रहे हैं. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को गंभीर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि ईरान बिना शर्त सरेंडर करे वरना उसे गंभीर नतीजे भुगतने होंगे. ट्रंप ने यह भी दावा किया कि उन्हें पता है कि ईरान का सुप्रीम लीडर कहां छिपा है, लेकिन अभी वह उस पर हमला नहीं करेंगे.
इधर इजरायल ने लगातार छठे दिन ईरान पर हमला जारी रखा है. जवाबी कार्रवाई में ईरान ने इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद के मुख्यालय पर मिसाइल हमला करने का दावा किया है. हालांकि इस दावे की पुष्टि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं हो पाई है.
ग्लोबल मार्केट पर दिख रहा इसका असर
इस पूरे घटनाक्रम का असर वैश्विक बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है. ईरान पर अमेरिका के संभावित हमले के डर से ब्रेंट क्रूड की कीमतों में जोरदार उछाल आया है. कच्चा तेल करीब 4 फीसदी चढ़कर 76 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है.
मिडिल ईस्ट के तनाव ने अमेरिकी शेयर बाजारों को भी झटका दिया है. डाओ जोंस 300 अंक टूट गया जबकि टेक्नोलॉजी आधारित नैस्डैक इंडेक्स में 180 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. भारत का GIFT निफ्टी भी 50 अंक टूटकर 24,835 के करीब आ गया है. हालांकि डाओ फ्यूचर्स में थोड़ी बढ़त और जापान का निक्केई 175 अंक चढ़ा है.
इस बीच अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आज देर रात होने वाली ब्याज दरों की बैठक पर भी बाजार की नजरें टिकी हैं. उम्मीद है कि ब्याज दरों में कोई कटौती नहीं होगी.
सोने-चांदी की कीमतों में आई तेजी
सोने और चांदी की कीमतों में भी तेजी आई है. घरेलू बाजार में चांदी 2400 रुपये की छलांग लगाकर 1,09,325 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. सोना 400 रुपये चढ़कर 99,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 3400 डॉलर पर स्थिर रहा, जबकि चांदी करीब 14 साल की ऊंचाई 37 डॉलर के ऊपर पहुंच गई.
इसके अलावा शेयर बाजार से जुड़े कई अहम घटनाक्रम भी सामने आए हैं. NSE पर मंगलवार और BSE पर गुरुवार को F&O एक्सपायरी होगी. एक सितंबर से नए नियम लागू होंगे जो एक्सपायरी वाले कॉन्ट्रैक्ट्स को प्रभावित करेंगे.
भारतीय बाजार का क्या है हाल?
FIIs ने कल कैश मार्केट में करीब 1500 करोड़ की खरीदारी की जबकि नेट 450 करोड़ रुपये की खरीद की. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने लगातार 21वें दिन 8200 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. Hindustan Zinc में आज 3018 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील की संभावना है. प्रमोटर कंपनी वेदांता 452.50 रुपये के भाव पर 1.7% हिस्सा बेच सकती है. आज Arisinfra Solutions का IPO खुलेगा. इसका प्राइस बैंड 210 से 222 रुपये तय किया गया है. निवेशक सुबह 8 बजे अनिल सिंघवी की सलाह से तय कर सकते हैं कि इसमें पैसा लगाएं या नहीं.
वेदांता का बोर्ड आज अपने पहले अंतरिम डिविडेंड पर निर्णय ले सकता है. वहीं, SEBI बोर्ड की अहम बैठक भी आज होगी जिसमें REITs को इक्विटी स्टेटस देने, PSU कंपनियों के लिए डीलिस्टिंग नियम तय करने और SME लिस्टिंग के नियमों को सख्त करने जैसे मुद्दों पर फैसला हो सकता है.