Markets

Zydus Wellness Shares: ब्लॉक डील के बाद 4% उछला शेयर, ₹879 करोड़ की बिक गई हिस्सेदारी

Zydus Wellness Shares: ब्लॉक डील के बाद 4% उछला शेयर, ₹879 करोड़ की बिक गई हिस्सेदारी

Last Updated on June 17, 2025 11:40, AM by

Zydus Wellness Shares: हेल्थ और वेलनेस सेक्टर की दिग्गज कंपनी जायडस वेलनेस लिमिटेड (Zydus Wellness Ltd) के शेयर आज 17 जून को शुरुआती कारोबार में 4 प्रतिशत तक उछल गए। यह तेजी कंपनी के शेयरों में 879 करोड़ रुपये की एक बड़ी ब्लॉक डील के बाद आई है। बाजार सूत्रों के मुताबिक, इस ब्लॉक डील में कंपनी के लगभग 46.27 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ, जो कंपनी की कुल इक्विटी का करीब 7.3 प्रतिशत हिस्सा है। यह सौदा 1,900 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुआ, जो पिछले सत्र के बंद भाव 1,913 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले थोड़ा कम है।

हालांकि, इस डील के जरिए शेयर बेचने या खरीदने वाली की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। मंगलवार सुबह 9:22 बजे एनएसई पर जायडस वेलनेस के शेयर अपनी शुरुआती बढ़त गंवाकर 1.9 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,950 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे।

कंपनी के वित्तीय नतीजे

Zydus Wellness ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (31 मार्च 2025 को समाप्त) के लिए अपनी मजबूत वित्तीय स्थिति पेश की है। इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 15 प्रतिशत बढ़कर 172 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जबकि कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान बढ़कर 910.6 करोड़ रुपये पर पहुंत गया, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 778 करोड़ रुपये थी।

 

हालांकि, तिमाही के दौरान कंपनी के कुल खर्च भी बढ़कर 740.5 करोड़ रुपये हो गए, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह खर्च 632.2 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने बताया कि लगातार मार्केटिंग से जुड़े कदमों के चलते उसके प्रमुख ब्रांड्स जैसे Nutralite, Glucon-D, Everyuth और Nycil ने मार्च तिमाही के दौरान अच्छा प्रदर्शन जारी रखा।

पूरे वित्त वर्ष के नतीजे

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में Zydus Wellness का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 346.9 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2024 के 266.9 करोड़ रुपये के मुकाबले अच्छी बढ़ोतरी है। इसी तरह, इस अवधि में कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 2,708.9 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो एक साल पहले 2,327.8 करोड़ रुपये थी।

फूड एंड न्यूट्रिशन सेगमेंट ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, जहां तिमाही आधार पर 15.4 प्रतिशत और पूरे साल के दौरान 13 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई। वहीं, पर्सनल केयर सेगमेंट ने भी मजबूत दो अंकों की ग्रोथ दर्ज की। मार्च तिमाही में 22.5 प्रतिशत और पूरे वित्त वर्ष में 33.4 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top