Last Updated on June 17, 2025 11:40, AM by
Top 4 Intraday Stocks: जियो पॉलिटिकल टेंशन बाजार पर हावी नजर आ रहा है। निफ्टी करीब 70 प्वांइंट की कमजोरी के साथ 24900 के नीचे जाता हुआ नजर आया। बैंक निफ्टी भी फ्लैट दिखाई दिया। लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी दिखाई दी। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए शिल्पा राउत ने पीएनबीसी हाउसिंग फाइनेंस पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश पालवीय ने एलटीआई माइंडट्री पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा शिवांगी सरडा ने चार्ट के चमत्कार के लिए सीमेंस पर दांव लगाया। जबकि नरेंद्र सोलंकी ने पीएनसी इंफ्राटेक पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः PNB Housing Finance
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने PNB Housing Finance के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जून की एक्सपायरी वाली 1100 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 16.90 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 23/28/32 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 9.5 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः LTIMindtree Future
Axis Securities के राजेश पालवीय ने LTIMindtree पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि LTIMindtree में 5535 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 5590/5620 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 5485 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Siemens
Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने Siemens पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Siemens में 3328 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 3450 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 3260 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः – PNC Infratech
Anand Rathi Shares & Stock Brokers के नरेंद्र सोलंकी ने मिडकैप सेगमेंट से PNC Infratech का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि PNC Infratech के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 305 के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर शॉर्ट से मध्यम अवधि में 403 रुपये का अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
