Markets

Sterlite Tech Share Price: दो दिनों में 37% का उछाल, आखिर निवेशक क्यों खरीद रहे शेयर?

Sterlite Tech Share Price: दो दिनों में 37% का उछाल, आखिर निवेशक क्यों खरीद रहे शेयर?

Last Updated on June 17, 2025 12:34, PM by

Sterlite Tech Share Price: आज लगातार दूसरे कारोबारी दिन स्टरलाइट टेक के शेयर रॉकेट बने हुए हैं। एक कारोबारी दिन पहले इस ऑप्टिकल और डिजिटल टेक कंपनी ने एक बड़ा ऐलान किया जिसके चलते शेयर 20% उछलकर अपर सर्किट पर पहुंच गए थे और दिन के आखिरी में भी यह 19% से अधिक बढ़त के साथ बंद हुआ था। आज फिर यह 15% से अधिक उछल गया। इस प्रकार लगातार दो कारोबारी दिनों की तेजी में निवेशकों की पूंजी 37% से अधिक बढ़ गई है। फिलहाल बीएसई पर यह 14.67% की बढ़त के साथ ₹113.99 पर है। इंट्रा-डे में यह 15.08% उछलकर ₹114.40 पर पहुंच गया था।

किस लॉन्च ने बढ़ाई Sterlite Tech की खरीदारी?

एआई की बढ़ती मांग को भुनाने के लिए स्टरलाइट टेक ने अगली पीढ़ी के डेटा सेंटर सॉल्यूशंस लॉन्च किया है। सोमवार को जारी कंपनी की प्रेस रिलीज के मुताबिक अगली पीढ़ी का डेटा सेंटर सॉल्यूशंस एआई से लैस डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर की मांग के मुताबिक है। यह इतना अहम इसलिए है क्योंकि वैश्विक डेटा सेंटर वर्ष 2021 से वर्ष 2030 तक तक सालाना 10.5% की चक्रवृद्धि रफ्तार (CAGR) से बढ़कर वर्ष 2030 तक $51.7 हजार करोड़ डॉलर तक पहुंच सकता है। इंफ्रास्ट्रक्टर केबलिंग सिस्टम्स के सामने कम नेटवर्क लेटेंसीज, नेटवर्क की हाई स्पीड और डेंसिटी की मांग को पूरा करने की चुनौती है और इसे लेकर स्टरलाइट टेक की लॉन्चिंग अहम है।

 

स्टरलाइट टेक ने जो डेटा सेंटर सॉल्यूशन पेश किए हैं, उसमें हाई परफॉरमेंस वाले फाइबर और कॉपर केबलिंग सॉल्यूशंस हैं। इन्हें मॉडर्न बिल्डिंग्स, कैंपस और डेटा सेंटर्स की जरूरतों के मुताबिक डिजाइन किया गया है। कॉपर सिस्टम्स से भरोसेमेंद डेटा, सिक्योरिटी और एवी कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी तो फाइबल केबिलेंग से हाई स्पीड और लो-लैटेंसी नेटवर्किंग।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

स्टरलाइट टेक के शेयर पिछले साल 30 जुलाई 2024 को ₹115.97 के भाव पर था जो इसके लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। इस हाई से 9 महीने से भी कम समय में यह 53.52% टूटकर 7 अप्रैल 2025 को ₹53.90 के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top