Uncategorized

Silver Price Today: नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर चांदी का भाव, अब क्या करें निवेशक? जानिए एक्सपर्ट से

Silver Price Today: नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर चांदी का भाव, अब क्या करें निवेशक? जानिए एक्सपर्ट से

Silver Price Today: चांदी की कीमतों में तेजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। चांदी का भाव (Silver Price) मंगलवार को के मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जुलाई में खत्म होने वाले फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट (Futures Contract) ₹1,09,000 प्रति किलो के पार चले गए। अगस्त वाले फ्यूचर ₹1,09,250 और सितंबर वाले ₹1,10,420 प्रति किलो तक पहुंच गए। यानी चांदी ने अब तक का सबसे ऊंचा भाव छू लिया।

क्यों बढ़ रहा है चांदी का भाव

देश के बाजार में भी चांदी महंगी हो गई। Investorgain के आंकड़ों के मुताबिक, इसकी औसत कीमत ₹1,10,000 प्रति किलो रही। इसके पीछे एक और बड़ी वजह है, मिडिल ईस्ट (Middle East) में बढ़ता तनाव। जब दुनिया में अस्थिरता होती है, तो लोग अपनी पूंजी सुरक्षित रखने के लिए चांदी और सोने में निवेश करते हैं।

डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने और डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) में उथल-पुथल से भी चांदी को सहारा मिला है। अमेरिका का सेंट्रल बैंक – फेडरल रिजर्व भी ब्याज दरें घटा सकता है। जब ऐसा होता है, तो सोना और चांदी जैसी चीजों की मांग बढ़ जाती है।

चांदी के भाव पर एक्सपर्ट की राय

पृथ्वी फिनमार्ट के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन का कहना है, ‘रुपये में कमजोरी से भी सोने और चांदी की कीमतों को समर्थन मिल सकता है। हमारा मानना है कि डॉलर सूचकांक में उतार-चढ़ाव और भू-राजनीतिक (Geopolitics) तनाव के बीच इस सप्ताह सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रहेगा।’

निवेशकों को क्या करना चाहिए?

Axis Securities का मानना है कि अगर चांदी ₹1,07,400 से ऊपर टिकी रहती है, तो आगे ₹1,11,000 और ₹1,13,000 तक जा सकती है। लेकिन अगर यह ₹1,02,000 से नीचे बंद होती है, तो इसमें गिरावट भी आ सकती है।

एक्सिस सिक्योरिटीज ने 107,500 रुपये से ऊपर MCX सिल्वर खरीदने की सलाह दी है। इसमें 105,000 रुपये से नीचे स्टॉप-लॉस और 111,000 रुपये और 113,000 रुपये के टारगेट शामिल हैं।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top