Last Updated on June 17, 2025 7:28, AM by
Share Buyback: BSE 500 में शामिल आईटी कंपनी Tanla Platforms पर बड़ा अपडेट है. बाजार बंद होने के बाद शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि बोर्ड ने शेयर बायबैक (Tanla Platforms Share Buyback) को मंजूरी दी है. कंपनी 175 करोड़ रुपये का बायबैक करेगी. सोमवार (16 जून) को शेयर 1.31 फीसदी गिरकर 656.90 रुपये पर बंद हुआ है.
Tanla Platforms Share Buyback
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, कंपनी ने सेकेंडरी मार्केट से 875 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 20 लाख शेयर बायबैक करने की पेशकश की है. 12 प्रमोटर इकाइयां प्रस्तावित बायबैक में भाग नहीं लेंगी. कंपनी के मुताबिक बायबैक का ऑफर साइज अधिकतम 175 करोड़ रुपये का होगा. मार्च तक उनके पास सामूहिक रूप से 45.49% शेयर हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी बायबैक की मैनेजर है. बायबैक टेंडर ऑफर रूट के जरिए किया जाएगा. बायबैक के प्रस्ताव पर शेयरधारकों की भी मंजूरी ली जाएगी. फाइलिंग में कहा गया है कि बायबैक पूरा होने के बाद इक्विटी शेयरों की वास्तविक संख्या और मौजूदा चुकता पूंजी का फीसदी पता लगाया जाएगा.
Tanla Platforms Shareholding
Tanla Platforms में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 9.63% है जबकि बैंक, एनबीएफसी, म्यूचुअल फंड, बीमा कंपनियां और एआईएफ जैसे घरेलू फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस के पास 0.96% हिस्सेदारी है. 2 लाख रुपये तक शेयर कैपिटल वाले रिटेल निवेशकों के पास लगभग 9% हिस्सेदारी है.
Tanla Platforms Share Price
Tanla Platforms स्टॉक का 52 वीक हाई 1086.05 रुपये है और लो 409.40 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 8,843.01 करोड़ रुपये है. स्टॉक का प्रदर्शन देखें तो बीते एक महीने में यह 15 फीसदी और 3 महीने में 52 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुका है. हालांकि, इस साल शेयर में अब तकर 12 फीसदी और पिछले एक साल में 32 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. पिछले 2 साल में शेयर 34 फीसदी और 3 साल में 39 फीसदी तक टूट चुका है. जबकि पिछले 5 साल में शेयर ने 854 फीसदी और पिछले 10 साल में 4207 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.