Uncategorized

Samay Project IPO: दूसरे दिन 1.79 गुना मिला सब्सक्रिप्शन, बोली लगाने से पहले जानिए लेटेस्ट GMP

Samay Project IPO: दूसरे दिन 1.79 गुना मिला सब्सक्रिप्शन, बोली लगाने से पहले जानिए लेटेस्ट GMP

Last Updated on June 17, 2025 17:42, PM by

Samay Project IPO: समय प्रोजेक्ट सर्विसेज का IPO के सब्सक्रिप्शन 17 जून यानी आज दूसरा दिन है। आंकड़ों के मुताबिक, दोपहर 2:29 बजे तक इस आईपीओ को 1.79 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। कंपनी द्वारा पेश किए गए 28,92,000 शेयरों के मुकाबले 51,68,000 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं। Samay Project IPO को रिटेल निवेशकों के कोटे का 1.45 गुना, NII कोटे का 2.41 गुना और QIBs से 1.92 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। यह आईपीओ 18 जून को बंद होगा। बता दें दी बोली खुलने के पहले दिन इसे 1.45 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

IPO मार्केट पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों के अनुसार, समय प्रोजेक्ट आईपीओ का GMP फिलहाल शून्य है। यह यानी GMP इस बात का संकेत देता है कि Samay Project के आईपीओ के शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर डिस्काउंट पर हो सकती है।

आईपीओ प्राइस बैंड और लॉट साइज

Samay Project IPO ₹13.91 करोड़ का बुक-बिल्डिंग इश्यू है, जिसमें 40.92 लाख नए शेयर शामिल हैं। यह आईपीओ 16 जून से 18 जून तक ₹32-₹34 प्रति शेयर के प्राइस बैंड के साथ खुला है। इसके लिए न्यूनतम लॉट साइज 4,000 शेयरों का है, जिसके लिए रिटेल निवेशक को कट-ऑफ प्राइस पर ₹1,36,000 का निवेश करना होगा। वहीं NII को मिनिमम 2 लॉट (8,000 शेयर) के लिए बोली लगानी होगी। जिनके लिए मिनिमम निवेश राशि ₹2,72,000 है। स्मार्ट होराइजन कैपिटल लीड मैनेजर है और बिगशेयर सर्विसेज रजिस्ट्रार है।

आपको बता दें कि कंपनी ने रिटेल निवेशकों के लिए नेट इश्यू का 35% हिस्सा आरक्षित रखा है। वहीं 15% हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए और 50% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) के लिए आरक्षित किया है।

क्या करती है Samay Project लिमिटेड?

 

2001 में एस्टेब्लिश समय प्रोजेक्ट सर्विसेज लिमिटेड ईपीसी (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) सर्विसेज प्रोवाइड करती है। यह कंपनी पाइपिंग, टैंक और वेसल्स, और फायर सेफ्टी सोल्यूशन्स से जुड़े प्रोडक्ट्स बनाने में भी एक्टिव है। वैसे मूल रूप से यह EPC कंपनी बैलेंस ऑफ प्लांट (BoP) सिस्टम के डिजाइन, सप्लाई और कमिशनिंग से जुड़ी सर्विसेज देती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top