Last Updated on June 17, 2025 16:47, PM by
NSE, BSE Expiry: शेयर बाजार पर बड़ी खबर आई है. वीकली एक्सपायरी पर आखिरकार स्थिति स्पष्ट हो गई है. BSE पर अभी एक्सपायरी गुरुवार को होगी. वहीं, NSE पर वीकली एक्सपायरी अब मंगलवार को होगी. ये नियम कब से लागू होगा, इसकी तारीख नहीं आई है. लेकिन NSE ने अपनी एक्सपायरी को बदलने के लिए दो सिफारिश डाली थी, उसे मार्केट एक्सचेंज रेगुलेटर SEBI ने मान लिया है.
बाकी सभी इंडेक्स की गुरुवार को एक्सपायरी होगी, लेकिन इनकी बस मंथली एक्सपायरी होगी. यानी कि इनकी एक्सपायरी बस महीने आखिरी गुरुवार को होगी.
