Last Updated on June 17, 2025 13:41, PM by
Stock market : बाजार में आज रिकवरी का मूड है। निफ्टी दिन के निचले स्तरों से करीब 150 अंक सुधरा है। बैंक निफ्टी में भी मजबूती है। लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप में सुस्ती है। इंडिया VIX करीब 3 फीसदी गिरकर 15 के करीब कारोबार कर रहा है। आज डिफेंस, सरकारी बैंक और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव है। ये तीनों सेक्टर इंडेक्स एक फीसदी तक फिसले हैं। साथ ही रियल्टी, मेटल और फार्मा शेयरों में आज भी आज कमजोरी है। लेकिन IT और चुनिंदा तेल और गैस शेयरों में तेजी है।
ऐसे में अपने पसंदीदा शेयरों और सेक्टरों पर बात करते हुए ऑक्टेनम टेक एंड हेज्ड (Octanom Tech & Hedged) के राहुल घोष का कहना है कि बीएसई के शेयरों में हाल ही में तेज गिरावट देखने को मिली है। अतिरिक्त निगरानी उपाय (ASM) ढांचे में शामिल होने के बाद दो कारोबारी सत्रों में इसमें 7 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। हलांकि इसके पहले इस स्टॉक में लगातार नौ कारोबारी सत्रों तक रैली देखने को मिली है। स्टॉक अभी भी सालाना आधार पर 60 फीसदी ऊपर बना हुआ है।
हालांकि शॉर्ट टर्म के नजरिए से स्टॉक का टेक्निकल आउटलुक बढ़ी मार्जिन जरूरतों और मुनाफा वसूली के चलते धुंधला है। लेकिन कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति और भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम इसमें निहित मजबूती का संकेतहै। आगे आने वाली किसी गिरावट में इस स्टॉक में लंबे नजरिए से निवेश की सलाह होगी। हालांकि,ट्रेडरों को निकट अवधि में वोलैटिलिटी की आशंका और बढ़े मार्जिन के प्रभावों को लेकर सावधान रहना चाहिए।
तकनीकी रूप से देखें तो बीएसई का मंथली चार्ट मंथली ओवरबॉट जोन में ग्रेवस्टोन डोजी फॉर्मेशन के संकेत दिखा रहा है। ग्रेवस्टोन डोजी ऊपरी स्तरों पर बिक्री के दबाव का संकेत होता है। इससे मीन रिवर्शन का मजबूत संभावना बनती है। बीएसई में 2,100-2,200 रुपये का जोन ट्रेडरों और निवेशकों के लिए एक अच्छा एंट्री प्वाइंट हो सकता है।
क्या करूर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank) और वैलोर एस्टेट (Valor Estate) में आगे भी तेजी की उम्मीद है? इसके जवाब में राहुल ने कहा कि करूर वैश्य बैंक ने मजबूती दिखाई है, 13 जून को इसके शेयरों के भाव 247.77 रुपये तक पहुंच गए। ये पिछले बंद भाव से 4 फीसदी अधिक है। पिछले महीने से स्टॉक में तेजी बनी हुई। बैंकिंग सेक्टर को तमाम चुनौतियों का सामना करना पड़ा है, लेकिन मजबूत असेट क्वालिटी और विकास की संभावनाओं वाले चुनिंदा निजी बैंक बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। करूर वैश्य बैंक के हालिया प्रदर्शन और फंडामेंटल्स को देखते हुए आगे भी इसमें तेजी कायम रहने की उम्मीद है।
तकनीकी नजरिए से देखें तो वीकली चार्ट पर यह स्टॉक एक सिमिट्रिकल ट्राइएंगल से बाहर निकल रहा है और इसमें अच्छी मात्रा में वॉल्यूम भी है। सिमिट्रिकल ट्राइएंगल ब्रेकआउट एक लंबे कंसोलीडेशन के बाद ब्रेकआउट का संकेत देते हैं और आमतौर पर वीकली और मंथली जैसे हाई टाइम फ्रेम पर देखे जाने पर टिकाऊ होते हैं।
वैलोर एस्टेट पर बात करते हुए राहुल ने कहा कि रियल एस्टेट सेक्टर में मजबूत प्रदर्शन के बाद मुनाफावसूली आई है। डीएलएफ और लोढ़ा जैसे शेयरों में काफी मुनाफावसूली हुई। सेक्टर रोटेशन और ब्याज दरों के संवेदनशीलता, शॉर्ट टर्म में रियल एस्टेट पर भारी पड़ सकती है। लेकिन अगर मैक्रो स्थितियां सहायक बनी रहती हैं तो इस सेक्टर में लॉन्ग टर्म में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है। वैलोर एस्टेट अपने रेजिस्टेंस लेवल के करीब कारोबार कर रहा है और मौजूदा स्तरों पर रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो अच्छा नहीं लग रहा है। 185 रुपये से ऊपर का ब्रेकआउट वैलोर एस्टेट के लिए एक अच्छा एंट्री प्वाइंट साबित हो सकता है।
