Uncategorized

Editor’s Take: ट्रंप की ईरान को धमकी का बाजार पर क्या होगा असर? अनिल सिंघवी ने दिया जवाब | Zee Business

Editor’s Take: ट्रंप की ईरान को धमकी का बाजार पर क्या होगा असर? अनिल सिंघवी ने दिया जवाब | Zee Business

Last Updated on June 17, 2025 10:51, AM by

 

Editor’s Take: आज से अमेरिका में FOMC की दो दिन की बैठक शुरू हो रही है. कल देर रात फेड की ओर से ब्याज दरों को लेकर बड़ा फैसला आ सकता है, जिससे बाजार की दिशा तय होगी. कमोडिटी बाजार में कच्चा तेल कल 3% गिरने के बाद आज फिर 1% चढ़कर 74 डॉलर के पास पहुंच गया है. अब सवाल ये है कि क्या इससे बाजार पर असर दिखेगा. ऐसे 5 सवाल और हैं, जिसका जवाब मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने दिया है.

आज के बड़े सवाल

1. ट्रंप की ईरान को धमकी का बाजार पर क्या होगा असर?

2. क्रूड और सोने में नरमी से क्या हैं संकेत?

3. FIIs और घरेलू फंड्स के आंकड़ों से क्या हैं संकेत?

4. क्या ऊपरी लेवल पर मुनाफावसूली भी की जाए?

5. Z Ent में प्रोमोटर्स का हिस्सा बढ़ाना कितना पॉजिटिव?

Z Ent के लिए कितनी पॉजिटिव खबर?

– कंपनी में प्रोमोटर्स का हिस्सा बढ़ाना बेहद पॉजिटिव

– Sony मर्जर टलने के बाद सबसे बड़ा पॉजिटिव कॉरपोरेट एक्शन

– प्रोमोटर का हिस्सा 3.99% से बढ़कर 18.4% होने से निवेशकों का भरोसा और बढ़ेगा

– `2237 Cr का नया पैसा आने से बैलेंसशीट मजबूत होगी

– कंपनी है debt free, कैश फ्लो पॉजिटिव

– कैश, बैंक बैलेंस, और करंट इन्वेस्टमेंट बढ़कर `3000 Cr होगा

– नया फंड आने से Reliance, Disney जैसे Competitors को मिलेगी कड़ी टक्कर

– न्यू एज सेगमेंट में स्ट्रैटेजिक वैल्यू, निवेश से ग्रोथ को सपोर्ट

– Disclaimer: Zee Business और Zee Media दोनों Zee Group का ही हिस्सा हैं

– Disclaimer: किसी भी निवेश से पहले अपने एडवाइजर से सलाह लें

ईरान-इजरायल युद्ध की बड़ी बातें

– लगातार चौथे दिन दोनों तरफ से हमले जारी

– इजरायल ने ईरान का राष्ट्रीय TV चैनल उड़ाया

– ईरान का इजरायल के हाइफा में तेल प्लांट पर अटैक

– इजरायल के शहरों में ईरान ने की रातभर बमबारी

– नेतन्याहू ने कहा, ‘खामेनेई के खात्मे से ही आएगी शांति’

ईरान को ट्रंप की धमकी

– G7 बैठक में कहा, ‘ईरान की हार तय’

– हम ‘हमेशा’ इजरायल का देंगे साथ

– जल्द से जल्द बातचीत से मुद्दे को हल करे ईरान

– ईरान को तत्काल डील पर साइन कर देनी चाहिए

– ईरान का रवैया शर्मनाक और मानवता के खिलाफ

– ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं हो सकता

– लोगों को तेहरान जल्द खाली कर देना चाहिए

– G7 बैठक बीच में छोड़कर ट्रंप निकले

क्रूड और सोने में नरमी से क्या हैं संकेत?

– कच्चे तेल की चाल हमारे लिए निर्णायक

– कल सोने और कच्चे तेल दोनों का कमजोर होना इक्विटी बाजार के लिए पॉजिटिव

– आगे के डायरेक्शन के लिए भी कच्चे तेल पर ही रखें नजर

FIIs-DIIs के आंकड़ों से क्या हैं संकेत?

– FIIs ने कैश में कल `2539 Cr की बिकवाली की

– लेकिन स्टॉक और इंडेक्स फ्यूचर्स मिलाकर नेट-नेट `1400 Cr की खरीदारी की

– घरेलू फंड्स की 20 दिनों से जारी खरीदारी, कल `5781 Cr की बड़ी खरीदारी की

– ये आंकड़े बाजार को सपोर्ट देने वाले

क्या ऊपरी लेवल पर मुनाफावसूली भी की जाए?

– निफ्टी 11 जून के हाई लेवल 25150-25225 रेंज में थोड़ी मुनाफावसूली की संभावना

– बैंक निफ्टी में 9 जून के हाई लेवल 56850-57000 रेंज में आएगी प्रॉफिट बुकिंग

– दिन के दौरान गिरावट में सपोर्ट लेवल पर करें खरीदारी

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top