Markets

₹18000 करोड़ का प्लान, कमजोर मार्केट में भी NTPC के शेयर ग्रीन

₹18000 करोड़ का प्लान, कमजोर मार्केट में भी NTPC के शेयर ग्रीन

Last Updated on June 17, 2025 9:46, AM by

NTPC News: सरकारी पावर कंपनी एनटीपीसी का योजना ₹18000 करोड़ जुटाने की है। इससे जुड़े प्रस्ताव पर बोर्ड की अगली बैठक में होगी जोकि 21 जून, 2025 को होनी है। कंपनी ने इसके बारे में सोमवार 16 जून को एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक यह फंड्स बॉन्ड्स के जरिए जुटाया जाएगा। इसका आज एनटीपीसी के शेयरों पर असर फिलहाल सुस्त है लेकिन एक तरफ बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रेड जोन में हैं तो दूसरी तरफ एनटीपीसी के शेयर 0.37% की बढ़त के साथ ₹335.00 पर हैं। बाजार खुलते ही यह 0.61% उछलकर ₹335.80 तक पहुंच गया था। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 30 सितंबर 2024 को यह एक साल के निचले स्तर ₹448.30 और इस साल 17 फरवरी 2025 को एक साल के हाई ₹292.70 पर था।

NTPC क्यों जुटा रही है फंड?

एनटीपीसी के बोर्ड की 21 जून, 2025 को होने वाली बैठक में ₹18 हजार करोड़ का फंड जुटाने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी। प्रस्ताव में सिक्योर्ड या अनसिक्योर्ड, टैक्सेबल या टैक्स-फ्री, रिडीमेबल, नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) शामिल हैं। फंड जुटाने का यह प्लान ऐसे समय में सामने आया है, जब कुछ ही दिनों पहले कंपनी ने 17 जून को प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए ₹4 हजार करोड़ के नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स जारी करने का ऐलान किया था। इस एनसीडी की मेच्योरिटी अवधि 10 साल और एक दिन है यानी मेच्योरिटी 18 जून 2035 को होगी और कूपन रेट 6.89% सालाना है। कंपनी का कहना है कि फंड का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर, मौजूदा लोन की रीफाइनेंसिंग और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा। इनकी लिस्टिंग्स एनएसई पर होगी।

 

कैसी है कारोबारी सेहत?

पिछले हफ्ते एनटीपीसी ने झारखंड में अपने नॉर्थ करणपुरा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट में यूनिट-3 (660 मेगावाट) का ट्रायल ऑपरेशन पूरा किया। इसके साथ कंपनी की कुल इंस्टाल्ड कैपेसिटी ग्रुप बेसिस पर 81,368 मेगावाट और स्टैंडएलोन बेसिस पर 60,266 मेगावाट पर पहुंच गई। बता दें कि कोयले पर आधारित इस पावर प्रोजेक्ट में तीन यूनिट हैं और सभी 660-660 मेगावाट के हैं।

वित्तीय सेहत की बात करें तो पिछले वित्त वर्ष 2025 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2025 में एनटीपीसी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 22.6% उछलकर ₹5,778 करोड़, रेवेन्यू 6% बढ़कर ₹43,903.7 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन इस दौरान ऑपरेटिंग प्रॉफिट 6% गिरकर ₹11,255 करोड़ पर आ गया और मार्जिन 28.9% से फिसलकर 25.6% पर आ गया। कंपनी ने वित्तीय नतीजे के साथ-साथ हर शेयर पर ₹3.35 के फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top