Railway PSU Stock: बाजार बंद होने के बाद रेलवे पीएसयू (Railway PSU) रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel) ने ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है. एक्सचेंज फाइलिंग में सरकारी रेलवे कंपनी ने कहा कि उसे ₹43.99 करोड़ का लेटर ऑफर इन्टेंट (LOI) मिला है. मंगलवार (17 जून) को रेलवे पीएसू स्टॉक (Railway PSU Stock) 1.47 फीसदी की गिरावट के साथ 426.50 रुपये पर बंद हुआ है.
RailTel Order
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, रेलवे पीएसयू रेलटेल कॉरपोरेशन को Zoram Electronics Development Corporation (Zenics) से एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. इस ऑर्डर की वैल्यू 43.99 करोड़ रुपये है. यह ऑर्डर मिजो फाइबर ग्रिड नेटवर्क (MFGN) प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन के लिए है. इस वर्क ऑर्डर के लिए कंपनी को LOI मिला है.
इसके पहले, 11 जून को कंपनी ने जानकारी दी थी कि उसे साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड से 11.94 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है. रेलटेल को पिछले पांच दिन में मिला तीसरा बड़ा ऑर्डर है. इससे पहले रेलवे पीएसयू को स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर से 243 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था.
7 जून 2025 को रेलटेल ने शेयर बाजार को दी जानकारी के बताया था कि बिहार सरकार से मिले ऑर्डर के तहत रेलवे पीएसयू बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले क्लास 1 से 12 तक के छात्रों के लिए स्टूडेंट्स किट सप्लाई करेगी. कंपनी को ये काम 14 अगस्त 2025 तक पूरा करना है.
RailTel Dividend
नवरत्न रेलवे पीएसयू (Navratna Railway PSU) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक रविवार को हुई. इसमें बोर्ड ने FY25 के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर पर 0.85 रुपये यानी 8.5% प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है. कपनी ने कहा, यह फाइनल डिविडेंड वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी द्वारा पहले से दिए गए 2 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड के अलावा है.
RailTel Q4 Results
वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में रेलवे कंपनी का 46.3% फीसदी बढ़कर 113.4 करोड़ रुपये रहा. Q4FY25 में कमाई 832.7 करोड़ से बढ़कर 1,308.2 करोड़ रुपये हो गई. आय में 57 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. EBITDA 116.5 करोड़ से बढ़कर 179.7 करोड़रुपये रहा. EBITDA मार्जिन 14% से घटकर 13.7% हो गया.
3 महीने में 55% रिटर्न
रेलवे पीएसयू स्टॉक (Railway PSU Stock) की परफॉर्मेंस देखें तो बीते 3 महीने में यह 55 फीसदी तक बढ़ चुका है. जबकि बीते 6 महीने में स्टॉक में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. पिछले 2 साल में शेयर ने 235 फीसदी और 3 साल में 366 फीसदी का रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 618 रुपये और लो 265.30 रुपये है.
