Markets

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Last Updated on June 16, 2025 9:42, AM by

Top 20 Stocks Today- ईरान के एनर्जी ठिकानो पर इजरायल के हमले से क्रूड में मजबूती कायम नजर आ रही है। ब्रेंट का भाव 75 डॉलर के पास पहुंचा है। उधर वेस्ट एशिया तनाव से सेफ हेवेन की डिमांड बढ़ी है। COMEX GOLD का भाव 3450 डॉलर के ऊपर पहुंचा है। इसकी वजह से आज इन ऑयल एंड गैस, पेंट और सीमेंट कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Syngene International और Max Health सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) JUBILANT FOODWORKS (GREEN)

कई बड़े फंड हाउस ने कंपनी के शेयर खरीदे

 

स्टॉक स्प्लिट, बोनस जारी करने की रिकॉर्ड डेट आज है लिहाजा शेयर में तेजी संभव है

इजरायल-ईरान के बीच तनाव गहराने से शेयर में गिरावट की आशंका है

कंपनी के हलोल प्लांट को 8 आपत्तियां मिली। USFDA से फॉर्म 483 समेत 8 आपत्तियां मिली। 2-13 जून के बीच प्लांट की जांच हुई थी

5) SYNGENE INTERNATIONAL (GREEN)

USFDA ने बेंगलुरु के सेमीकॉन पार्क की जांच की। बेंगलुरु प्लांट को जीरो आपत्तियां मिली। प्लांट में सभी रेगुलेटर कंप्लायंस का पूरा किया

6) BIRLA CORPORATION (GREEN)

राजस्थान सरकार ने कंपनी को ई-ऑक्शन का प्रिफर्ड बिडर चुना। राजस्थान का गौरम खां की ढाणी (साउथ) चूना पत्थर ब्लॉक मिला

7) ZYDUS LIFESCIENCES (RED)

अमेरिकी न्यायालय ने जाइडस के साथ पेटेंट विवाद में दूसरी पार्टी एस्टेलास का पक्ष लिया, जिससे जेनेरिक दवाओं के लिए बाधाएं बढ़ गईं

कंपनी के हैदराबाद प्लांट को USFDA से 1 आपत्ति मिली। 9-13 जून के बीच USFDA ने जांच की थी

जेफरीज ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 980 रुपये तय किया है

10) InterGlobe Aviation (GREEN)

जेफरीज ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 6,300 रुपये तय किया

वीरेंद्र कुमार की टीम

शेयर में एक महीने के बेस से रिवर्सल देखने को मिला (GREEN)

शुक्रवार को शेयर में 20DEMA से रिवर्सल देखने को मिला

24 फरवरी के बाद शेयर सबसे ऊंचाई पर बंद हुआ

शेयर अगस्त 2024 के बाद फॉलिंग चैनल तोड़ने के करीब पहुंचा है

शुक्रवार को शेयर रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी संभव है

निफ्टी IT ने 200DEMA से रिवर्सल को टेस्ट किया लिहाजा शेयर में तेजी संभव है

शेयर में 20DEMA से रिवर्सल देखने को मिला

शेयर 2 महीने के निचले स्तरों पर पहुंचा। शेयर 470 के लेवल के नीचे टूटा तो और गिरावट की आशंका है

शेयर शुक्रवार को सभी मूविंग एवरेजों के नीचे बंद हुआ। शेयर ने 2400 रुपये का महत्वपूर्ण बेस तोड़ा है

इसमें 410/412 का क्रिटिकल रेंज बेस है, इसमें कमजोरी नजर आ सकती है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top