Markets

Nifty Strategy for Today: निफ्टी- बैंक निफ्टी पर आज ये लेवल्स हैं अहम, इनपर हरगिज रखें नजर

Nifty Strategy for Today: निफ्टी- बैंक निफ्टी पर आज ये लेवल्स हैं अहम, इनपर हरगिज रखें नजर

Last Updated on June 16, 2025 8:40, AM by

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 24791-24863 (20/10 DEMA) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24923-24975/25009 पर है। वहीं पहला बेस 24394 (10 WEMA)/24409-24510 पर है जबकि बड़ा बेस 24271-24349

वीरेंद्र कुमार ने कहा कि 25000-24900 कॉल राइटर्स और 10 WEMA के बीच निफ्टी झूल रहा है। FIIs के पास 1.04 लाख नेट शॉर्ट कॉन्ट्रैक्ट, कैश में बिकवाली जारी है। ऊपरी स्तरों पर भारी बिकवाली लेकिन नीचे खरीदारी भी हो रही है। 24800-24900-25000 पर भारी कॉल राइटिंग, 24791-24863 पर 10/20DEMA है।

उन्होंने आगे कहा कि 24500 पुट राइटर्स जोन, पहले बेस पर 4 Weekly Candles Low और 10 WEMA पर है। पहले रजिस्टेंस के पास बेचें, यहां 20 DEMA और पहले बेस के पास खरीदें। खरीदारी और शॉर्ट कवरिंग पहले रजिस्टेंस के ऊपर ही होगी। पहले रजिस्टेंस के ऊपर निफ्टी दूसरे रजिस्टेंस की तरफ बढ़ेगा। 24394-24409 के नीचे फिसले तो 24070 का रास्ता खुलेगा।

 

निफ्टी बैंक पर रणनीति

वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 55839-56091 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 56323/56543-56765 पर है। वहीं पहला बेस 54914/55089-55239 पर है जबकि बड़ा बेस 54510-54704 पर है।

10/20 DEMA के नीचे फिसला, इसके नीचे चिंता ही रहेगी। 55000 पर सबसे ज्यादा कॉल-पुट राइटिंग देखने को मिला। 20 DEMA के नीचे और 50 DEMA के ऊपर ऑप्शन राइटर्स के हिसाब से चलना होगा। पहला बेस (पुट राइटर्स का जोन) पर खरीदारी कर सकते हैं। पहले रजिस्टेंस के पास लॉन्ग से निकलें और शॉर्ट के मौके भी खोजें (56000 पर अटके तो)।

उन्होंने कहा कि 56091 के ऊपर बड़ी मजबूती, नई खरीदारी और शॉर्ट कवरिंग होगी । 54914 के नीचे ही नई गिरावट होगी, फिर 54510-54704 तक फिसल सकते हैं

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top