Uncategorized

Baba Vanga: 20 दिन बाद धरती के इस हिस्से में मचेगी बड़ी तबाही! बाबा वेंगा की डराने वाली नई भविष्यवाणी आई सामने

Baba Vanga: 20 दिन बाद धरती के इस हिस्से में मचेगी बड़ी तबाही! बाबा वेंगा की डराने वाली नई भविष्यवाणी आई सामने

Last Updated on June 16, 2025 1:58, AM by Pawan

New Baba Vanga: जापान में इन दिनों एक डराने वाली भविष्यवाणी को लेकर काफी चर्चा कर रहे हैं। ये भविष्यवाणी जापान की मशहूर मंगा आर्टिस्ट रियो तात्सुकी ने किया है। रियो तात्सुकी को कुछ लोग “न्यू बाबा वेंगा” भी कहते हैं। तात्सुकी ने अपनी कॉमिक बुक “द फ्यूचर आई सॉ” में 5 जुलाई 2025 को जापान में एक बड़ी तबाही की भविष्यवाणी की गई है। सोशल मीडिया पर न्यू बाबा वेंगा के इस चेतावनी के बाद से लोगों में डर का माहौल है। इसका असर जापान आने वाले टूरिस्ट्स पर भी दिख रहा है। जापान में आने वाले लोग अपनी ट्रिप रद्द कर रहे हैं।

वहीं कुछ एक्सपर्ट्स इसे अंधविश्वास मान रहे हैं, लेकिन कुछ लोग इसे हल्के में नहीं ले पा रहे हैं। इससे पहले रियो तात्सुकी ने 2011 में आए भूकंप और सुनामी की भी सही भविष्यवाणी की थी। इस वजह से भी लोग इस भविष्यवाणी को नजरअंदाज नहीं कर पा रहे हैं।

क्या है भविष्यवाणी

 

जापानी मंगा आर्टिस्ट रियो तात्सुकी सपनों के जरिए भविष्यवाणी करती हैं और वही बातें अपनी कॉमिक्स में पेश करती हैं। जापानी मंगा कलाकार रियो तात्सुकी ने अपनी ग्राफिक बुक ‘द फ्यूचर आई सॉ’ के 2021 एडिशन में लिखा था कि 5 जुलाई 2025 को जापान में एक बड़ी तबाही होगी। हालांकि उन्होंने इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी की ये आपदा किस तरह का होगा। रियो तात्सुकी की पिछली भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं, जिससे लोग इस बात को लेकर गंभीर हो गए हैं। सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरह की अनुमान लगा रहे हैं, कोई भूकंप की बात कर रहा है तो कोई साइबर हमले की आशंका जता रहा है। ब्लूमबर्ग और वाइस जैसी मीडिया रिपोर्ट्स के कारण अब यह मुद्दा बड़े पैमाने पर चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि जापानी प्रशासन ने इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।

लोग बुकिंग कर रहे कैसिंल

5 जुलाई की भविष्यवाणी का असर अब जापान की यात्रा और पर्यटन पर साफ नजर आने लगा है। ब्लूमबर्ग इंटेलिजेंस की रिपोर्ट बताती है कि जुलाई की शुरुआत में खासतौर से हांगकांग से जापान आने वाली फ्लाइट्स और होटल बुकिंग में पिछले साल की तुलना में करीब 50% की कमी आई है। कुछ इलाकों में तो यह गिरावट 83% तक पहुंच गई है। चीन, थाईलैंड और वियतनाम के कई लोग अब उस तारीख के आसपास जापान जाने से बच रहे हैं या अपनी यात्रा पोस्टपोन कर रहे हैं। भले ही जापान सरकार ने जनता को शांत रहने की अपील की हो, लेकिन डर ने आर्थिक असर डालना शुरू कर दिया है।

सरकार ने की अपील

मियागी के गवर्नर योशीहिरो मुराई ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हाल ही में फैली भविष्यवाणी को लेकर अपनी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि अगर सोशल मीडिया पर अफवाहों के चलते टूरिज्म प्रभावित होता है तो यह एक गंभीर मामला है। उन्होंने लोगों से अपील की कि डरने की जरूरत नहीं है और अफवाहों को नजरअंदाज कर अपनी यात्राएं करें।

न्यू बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणियां हुईं है सच

1995 कोबे भूकंप: रियो तात्सुकी ने इस भीषण भूकंप की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी, जिससे उनके पूर्वानुमान को गंभीरता से लिया जाने लगा।

2011 तोहोकू भूकंप और सुनामी: उन्होंने इस विनाशकारी आपदा का भी पूर्व संकेत दिया था, जिसमें लगभग 22,000 लोगों की जान गई थी।

कोविड-19 महामारी: उनकी मंगा “द फ्यूचर आई सॉ” में 2020 में एक जानलेवा वायरस के फैलने का जिक्र था, जिसे कोविड-19 से जोड़कर देखा गया।

फ्रेडी मर्करी की मृत्यु: उन्होंने मशहूर गायक और क्वीन बैंड के लीजेंड फ्रेडी मर्करी की मौत की भी भविष्यवाणी की थी।

इन सभी भविष्यवाणियां की वजह से उनकी 5 जुलाई 2025 को जापान में आने वाली आपदा की भविष्यवाणी को लेकर लोगों में चिंता बढ़ गई है।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top