Omaxe Ltd Share Price: रियल एस्टेट डेवलपर ओमैक्स लिमिटेड (Omaxe Ltd.) के शेयरों में 16 जून को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. दोपहर के कारोबार में स्टॉक 13.4% उछलकर ₹108 तक पहुंच गया. यह उछाल कंपनी की उस घोषणा के बाद आया जिसमें उसने बताया कि वह अमृतसर में 260 एकड़ ज़मीन खरीद चुकी है और पहले चरण में 127 एकड़ पर 1000 करोड़ रुपये से ज़्यादा का निवेश करेगी.
गोल्डन टेम्पल के पास नई टाउनशिप
ओमैक्स ने GT रोड पर स्थित “न्यू अमृतसर टाउनशिप” की घोषणा की है, जो गोल्डन टेम्पल से सिर्फ 12 मिनट की दूरी पर स्थित है. यह प्रोजेक्ट कंपनी की सब्सिडियरीज़ के ज़रिए विकसित किया जा रहा है. पहले चरण में 127 एकड़ का विकास होगा, जिसमें रेजिडेंशियल, कमर्शियल और एक होटल भी शामिल होगा.
ओमैक्स की पहले से ही पंजाब के 6 शहरों – न्यू चंडीगढ़, लुधियाना, पटियाला, डेराबस्सी, बठिंडा और अमृतसर – में उपस्थिति है. इस नई टाउनशिप के ज़रिए कंपनी ने साफ कर दिया है कि वह पंजाब के रियल एस्टेट और शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर में लंबी दौड़ का खिलाड़ी बनना चाहती है.
कंपनी की आगे क्या है योजना?
कंपनी ने कहा कि “न्यू अमृतसर” उनके विजन का अगला कदम है – एक ऐसा प्लांड अर्बन स्पेस जो लोगों की मौजूदा और भविष्य की ज़रूरतों को पूरा करेगा. टाउनशिप के पास होटल, आवासीय सुविधा, और कॉमर्शियल स्पेस की योजना है. इसके साथ-साथ कंपनी भविष्य में और ज़मीन खरीद कर इस टाउनशिप का विस्तार भी कर सकती है.
ओमैक्स ने बताया कि उन्होंने पहले भी 1000+ एकड़ की टाउनशिप सफलतापूर्वक विकसित की है, जिसे ट्राईसिटी (चंडीगढ़-मोहाली-पंचकूला) क्षेत्र में खूब सराहा गया है. अब अमृतसर में भी वैसी ही क्वालिटी और भरोसे के साथ वे आगे बढ़ना चाहते हैं.
इस ऐलान के बाद शेयर में तेज़ी से यह साफ हो जाता है कि बाजार को ओमैक्स की यह रणनीति पसंद आई है. अमृतसर जैसे तीर्थ स्थल के पास एक बड़ा, सुव्यवस्थित रियल एस्टेट प्रोजेक्ट कंपनी की ब्रांड वैल्यू और रेवेन्यू ग्रोथ को अगले कुछ वर्षों में मजबूत कर सकता है.
