Uncategorized

सेंसेक्स में 150 अंक की तेजी: 81,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 50 अंक चढ़ा; एनर्जी और IT शेयर्स में बढ़त

सेंसेक्स में 150 अंक की तेजी:  81,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 50 अंक चढ़ा; एनर्जी और IT शेयर्स में बढ़त

Last Updated on June 16, 2025 10:40, AM by

 

मुंबई3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 में गिरावट देखने को मिल रही है। (फाइल फोटो)

शेयर बाजार में आज यानी 16 जून को बढ़त है। सेंसेक्स करीब 150 अंक की तेजी के साथ 81,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 50 अंक की तेजी है, ये 24,750 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

 

शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 में गिरावट देखने को मिल रही है। आज एनर्जी, IT और FMCG शेयर्स में बढत है। वहीं बैंकिंग और ऑटो शेयर्स दबाव में कारोबार कर रहे हैं।

एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 380 अंक (1.01%) की बढ़त के साथ 38,215 पर और कोरिया का कोस्पी 21 अंक चढ़कर (0.73%) 2,915 पर कारोबार कर रहा है।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 20 अंक (0.08%) गिरकर 23,872 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट 3,378 पर फ्लैट कारोबार कर रहा है।
  • 13 जून को अमेरिका का डाउ जोन्स 1.79% गिरकर 42,197 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डेक कंपोजिट 1.30% गिरकर 19,406 पर और S&P 500 1.13% गिरकर 5,976 पर बंद हुआ।

ओसवाल पंप्स के IPO में निवेश का मौका पंप और मोटर बनाने वाली कंपनी ओसवाल पंप्स का IPO यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग 13 जून से ओपन हो गया है। निवेशक इसमें 17 जून तक अप्लाई कर सकते हैं। कंपनी के शेयर 20 जून को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।

ओसवाल पंप्स IPO के जरिए कुल ₹1,387.34 करोड़ जुटाना चाहती है। इसमें से ₹890 करोड़ के नए शेयर (फ्रेश इश्यू) जारी किए जाएंगे और ₹497.34 करोड़ के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचे जाएंगे।

बीते हफ्ते बाजार में रही थी गिरावट इससे पहले शुक्रवार यानी 13 जून को शेयर बाजार में गिरावट रही थी। सेंसेक्स 573 अंक गिरकर 81,118 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी करीब 169 अंक की गिरावट रही, ये 24,718 के स्तर पर बंद हुआ था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top