Maharatna PSU Stock: बाजार बंद होने के बाद सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी (NTPC) ने बड़ा अपडेट दिया है. शेयर बाजार को दी जानकारी में महारत्न कंपनी (Maharatna Company) ने कहा कि कंपनी 21 जून, 2025 को होने वाली अपनी आगामी बोर्ड बैठक में बॉन्ड जारी कर 18,000 करोड़ रुपये तक जुटाने पर विचार करेगी. सोमवार (16 जून) को महारत्न पीएसयू स्टॉक (Maharatna PSU Stock) 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 333.75 रुपये पर बंद हुआ है.
₹18,000 करोड़ रुपये जुटाने का विचार
सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी 21 जून, 2025 को होने वाली अपनी आगामी बोर्ड बैठक में बॉन्ड जारी कर 18,000 करोड़ रुपये तक जुटाने पर विचार करेगी. प्रस्ताव में सिक्योर्ड या अनसिक्योर्ड, टैक्सेबल या टैक्स-फ्री, रिडिमेबल, नॉन-कन्वर्टिवल डिबेंचर (NCD) शामिल हैं, जो शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन हैं.
NCD से ₹4,000 करोड़ जुटाएगी
इससे पहले, कंपनी ने नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) जारी करके 4,000 करोड़ रुपये जुटाने का फैसला किया है. महारत्न कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि इस राशि का इस्तेमाल पूंजीगत व्यय के फंड्स, मौजूदा लोन की रिफाइनेंसिंग और अन्य सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
NTPC ने बताया कि उसने 17 जून, 2025 को 6.89% प्रति वर्ष के ब्याज पर निजी नियोजन के जरिए 4,000 करोड़ रुपये के अनसिक्योर्ड नॉन-कन्वर्टिवल डिबेंचर जारी करने का फैसला किया है. इसकी अवधि 10 साल एक दिन होगी और यह 18 जून, 2035 को मैच्योर होगा. एनसीडी जारी करने के लिए कंपनी को शेयरधारकों की मंजूरी लेनी होगी. डिबेंचर को एनएसई (NSE) में लिस्ट करने का प्रस्ताव है.
इसके अलावा, एनटीपीसी (NTPC) ने पिछले हफ्ते झारखंड में अपने उत्तरी करनपुरा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट में यूनिट-3 (660 मेगावाट) का परीक्षण संचालन पूरा किया. इसके साथ ही, कंपनी की कुल स्थापित क्षमता अब समूह आधार पर 81,368 मेगावाट और स्टैंडअलोन आधार पर 60,266 मेगावाट हो गई है. चतरा जिले में स्थित कोयला आधारित बिजली परियोजना में 660 मेगावाट की तीन इकाइयां हैं.
NTPC Q4 Results
वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में NTPC का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 22% बढ़कर 7,897.14 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 6,490.05 करोड़ रुपये था. मार्च तिमाही में आय 47,628.19 करोड़ रुपये बढ़कर 49,833.70 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी के बोर्ड ने नतीजे के साथ फाइनल डिविडेंड की सिफारिश भी की है. बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर पर 3.50 रुपये यानी 33.50% फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी.
NTPC Share Price
एनटीपीसी स्टॉक का 52 वीक हाई 448.30 रुपये और लो 292.70 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 3,23,626.23 करोड़ रुपये है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो पिछले एक साल में शेयर में 10 फीसदी तक गिरावट आई है. जबकि पिछले 2 साल में शेयर ने 77 फीसदी और 3 वर्ष में 133 फीसीदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
