Last Updated on June 16, 2025 18:03, PM by
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आईजीएल, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, केपीआईटी टेक्नोलॉजी, मैक्स फाइनेंशियल और हिंदुस्तान कॉपर के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं पीआई इंडस्ट्रीज, महानगर गैस, कैम्स, जीएमआर एयरपोर्ट और आदित्य बिड़ला कैपिटल में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि टाटा मोटर्स, मझगांव डॉक, हिंदुस्तान कॉपर, बीएसई और यूनो मिंडा में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि एचएफसीएल, आरबीएल बैंक, मणप्पुरम फाइनेंस, पेज इंडस्ट्रीज और डॉ रेड्डीज में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने एलआईसी, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, ब्लू स्टार और फेडबैंक फाइनेंशियल के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का सस्ता ऑप्शनः LIC
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने कहा कि LIC के स्टॉक में जून की एक्सपायरी वाली पुट खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 960 के स्ट्राइक वाली पुट 11 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 14.5/18/20 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 6 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Supreme Industries Future
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से Supreme Industries के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 4625 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 4400 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 4488 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।
www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का चार्ट का चमत्कार शेयरः Blue Star
www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में Blue Star पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 1672 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1650 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 1710 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
SMIFS के शरद अवस्थी का मिडकैप फंडा स्टॉकः Fedbank Financial
SMIFS के शरद अवस्थी ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज Fedbank Financial के स्टॉक में 116 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 160/170 रुपये का अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है
