Last Updated on June 15, 2025 10:40, AM by
मुंबई स्थित क्रूज ऑपरेटर वाटरवेज लीजर टूरिज्म अपने IPO के जरिए 727 करोड़ रुपये तक जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर फाइल कर दिए हैं। वाटरवेज लीजर टूरिज्म, कॉर्डेलिया क्रूज ब्रांड के तहत कारोबार चलाती है। देश में पहली बार किसी क्रूज ऑपरेटर का IPO आ रहा है। इसमें केवल नए शेयर रहेंगे, ऑफर फॉर सेल नहीं होगा। इसलिए, IPO की पूरी कमाई कंपनी के पास जाएगी। ग्लोबल शिपिंग एंड लीजर और राजेश चंदूमल होतवानी, वाटरवेज लीजर टूरिज्म के प्रमोटर हैं, जिनके पास 99.27 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
वित्त वर्ष 2024 में, वाटरवेज लीजर टूरिज्म ने वैल्यू टर्म्स में लगभग 65 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी का दावा किया था। इसका क्रूज वेसल मुख्य रूप से मुंबई, गोवा, कोच्चि, चेन्नई, लक्षद्वीप, विशाखापत्तनम और पुडुचेरी जैसे घरेलू गंतव्यों के लिए रवाना होता है। वाटरवेज लीजर टूरिज्म लिमिटेड की शुरुआत एनआरआई राजेश होतवानी ने मुंबई के हितेश वकील के साथ मिलकर की थी। होतवानी 20 वर्षों से मॉरीशस में रह रहे हैं।
अपने फ्लीट में 2 और जहाजों को जोड़ने से वाटरवेज लीजर टूरिज्म की गेस्ट कैपेसिटी में 4,000 यात्रियों की वृद्धि होगी। इससे कुल क्षमता लगभग 6,000 हो जाएगी। इसके अलावा नए जहाजों में 1,800 से 2,200 नए स्टेटरूम और सुइट्स होंगे।
IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल
Waterways Leisure Tourism अपने IPO से हासिल इनकम में से 552.5 करोड़ रुपये का इस्तेमाल जमा/एडवांस्ड लीज किराए के लिए और स्टेप-डाउन सब्सिडियरी ‘बेक्रूज शिपिंग एंड लीजिंग’ को पट्टे पर जहाजों की खरीद के लिए मंथली लीज के पेमेंट के लिए करेगी। बाकी पैसों का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। कंपनी अपने फ्लीट में दो और जहाज जोड़ना चाहती है। कंपनी ने 13 जून को जमा किए गए DRHP में कहा, “प्रत्येक वेसल (नॉर्वेजियन स्काई और नॉर्वेजियन सन) की खरीद के लिए कुल लीज किराया 16 करोड़ डॉलर यानि लगभग 1,371.04 करोड़ रुपये (जीएसटी को छोड़कर) है।”
Waterways Leisure Tourism की वित्तीय स्थिति
कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में के लिए 120 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया। इससे पहले के वित्त वर्ष में कंपनी को 55.3 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू 8.3 प्रतिशत घटकर 442.1 करोड़ रुपये रह गया, जो वित्त वर्ष 2023 में 481.9 करोड़ रुपये था। अप्रैल-दिसंबर 2024 के दौरान कंपनी का मुनाफा 139.3 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 409.5 करोड़ रुपये रहा। कॉर्डेलिया क्रूज आईपीओ को संभालने वाले मर्चेंट बैंकर सेंट्रम कैपिटल, इंटेंसिव फ़िस्कल सर्विसेज़ और मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स होंगे।