Uncategorized

20,000 रुपए की सैलरी पर भी पा सकते हैं पर्सनल लोन! जानिए आसान तरीके

20,000 रुपए की सैलरी पर भी पा सकते हैं पर्सनल लोन! जानिए आसान तरीके

Last Updated on June 15, 2025 11:33, AM by

आज के इस डिजिटल दौर में पर्सनल लोन लेना पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा आसान हो गया है. इंस्टेंट लोन ऐप्स और डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म्स की मदद से अब आप घर बैठे भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. बैंक और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां (NBFCs) दोनों इस तरह के लोन देते हैं. पर्सनल लोन का अप्रूवल दो जरुरी बातों पर निर्भर करता है. इनमें आपकी मंथली इनकम और क्रेडिट प्रोफाइल शामिल है.

पर्सनल लोन की मदद से आप अपनी कई जरूरतें पूरी कर सकते हैं जैसे शादी का खर्च, बड़ी खरीदारी, घर की मरम्मत या वेकेशन. यहां तक कि अगर आपके ऊपर पहले से कोई लोन चल रहा है तो उसे निपटाने के लिए भी पर्सनल लोन लिया जा सकता है.

चाहे होम लोन हो, व्हीकल लोन या फिर पर्सनल लोन, बैंक और NBFCs इस तरह के लोन के लिए सैलरीड लोगों को तवज्जो देते हैं. इसकी वजह, इन लोगों की स्टेबल इनकम है. सरकारी कर्मचारियों, पब्लिक सेक्टर के कर्मियों और मल्टीनेशनल कंपनियों के कर्मचारियों को आमतौर पर पर्सनल लोन के लिए ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है.

वैसे तो अलग-अलग बैंकों की इनकम एलिजिबिलिटी शर्तें अलग-अलग हो सकती है, लेकिन ज्यादातर लेंडर्स उन लोगों को भी पर्सनल लोन ऑफर करते हैं जिनकी मंथली सैलरी कम से कम 20,000 रुपए है.

20,000 रुपए की सैलरी पर पर्सनल लोन के कई ऑफर आप मनीकंट्रोल की ऐप और वेबसाइट पर भी देख सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर आप 8 लेंडर्स से 50 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन 100% पेपरलेस प्रोसेस के साथ ले सकते हैं. इन पर ब्याज दरें 10.5 % सालाना से शुरू होती हैं.

20,000 रुपए की सैलरी पर पर्सनल लोन

बैंक और NBFCs आमतौर पर उन लोगों को तवज्जो देते हैं, जिनकी सैलरी अच्छी होती है, क्योंकि पर्सनल लोन बिना किसी सिक्योरिटी के दिया जाता है, जिससे इस पर जोखिम भी बढ़ जाता है. यही वजह है कि लोन देने से पहले आपकी इनकम को अच्छे से क्रॉसचेक किया जाता है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि 20,000 रुपए की सैलरी वालों को लोन नहीं मिल सकता.

आजकल कई बैंक और NBFCs उन लोगों को भी पर्सनल लोन ऑफर कर रहे हैं, जिनकी मासिक सैलरी 15,000 से 20,000 रुपए के बीच है. इस पर लोन अमाउंट भले ही कम हो, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि लोन नहीं मिलेगा. इस मामले में बैंक आपकी दूसरी पॉजिटिव चीजों को भी देखते हैं.

20,000 रुपए की सैलरी पर पर्सनल लोन के लिए एलिजिबिलिटी

अगर आप 20,000 रुपए की सैलरी पर पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, तो रिजेक्शन से बचने के लिए कुछ बातों पर ध्यान देना जरूरी है. अलग-अलग लेंडर्स की एलिजिबिलिटी से जुड़ी शर्तें अलग-अलग हो सकती हैं, लेकिन आम तौर पर ये शर्तें पूरी करना जरुरी है:

  • एप्लिकेंट की उम्र 21 से 60 साल के बीच हो 
  • क्रेडिट स्कोर 700 से ऊपर हो 
  • कम से कम कुछ महीने की नौकरी का अनुभव जरूरी है
  • एप्लिकेंट भारतीय नागरिक हो 

20,000 रुपए की सैलरी पर पर्सनल लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

अलग-अलग बैंकों के डॉक्यूमेंट की लिस्ट अलग-अलग हो सकती है, लेकिन ज्यादातर मामलों में ये डॉक्यूमेंट मांगे जाते हैं:

  • KYC के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट या पैन कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट
  • कंपनी से मिला ID कार्ड 
  • पिछले तीन महीनों की सैलरी स्लिप
  • बैंक स्टेटमेंट
  • यूटिलिटी बिल (बिजली या पानी का बिल)
मनीकंट्रोल ने 8 लेंडर्स के साथ पार्टनरशिप की है, जिनसे आपको 50 लाख रुपए तक का 100% डिजिटल लोन तुरंत मिल सकता है. इसके लिए सिर्फ तीन स्टेप फॉलो करने होते हैं – डिटेल भरें, KYC पूरी करें और EMI टेन्योर सेट करें. इन पर ब्याज दरें आपकी नौकरी की स्थिति के अनुसार 10.5% सालाना से शुरू होती हैं. 

भारत में सैलरीड कर्मचारियों के लिए इंस्टेंट ऑनलाइन लोन से जुड़े फायदे

आजकल के इस डिजिटल दौर में सैलरीड लोगों के लिए इंस्टेंट ऑनलाइन लोन लेना बेहद आसान हो गया है, खासतौर पर जब इमरजेंसी में पैसों की जरूरत हो. आइए जानते हैं इनसे जुड़े कुछ अहम फायदे:

  • यूजर-फ्रेंडली प्लेटफॉर्म्स: ऑनलाइन लोन प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल आसान होता है.
  • आसान एप्लिकेशन प्रोसेस: बस कुछ बेसिक डिटेल भर के लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है.
  • फास्ट प्रोसेसिंग: लोन एप्लीकेशन को रियल-टाइम में प्रोसेस किया जाता है.
  • इंस्टेंट अप्रूवल: लोन कुछ ही मिनटों में मिल सकता है.
  • कम डॉक्युमेंटेशन: सिर्फ पहचान, इनकम और बैंक डिटेल से जुड़े कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है.
  • फ्लेक्सिबल अमाउंट और टेन्योर: आप अपनी जरूरत और सुविधा के अनुसार लोन अमाउंट और टेन्योर चुन सकते हैं.
  • गारंटी/सिक्योरिटी की जरुरत नहीं: इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए किसी भी सिक्योरिटी या गारंटी की जरूरत नहीं पड़ती.
  • सुरक्षित और भरोसेमंद: RBI से अप्रूव्ड ऐप्स और लेंडर्स से लोन लेने पर आपकी पर्सनल जानकारी पूरी तरह से सुरक्षित रहती है.

कुल मिलाकर, अगर आपकी मासिक सैलरी 20,000 रुपए है और आप पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं, तो पहले अपनी फाइनेंशियल स्थिति और रीपेमेंट की क्षमता का सही से आकलन करें. साथ ही, सभी लोन ऑफर्स की डिटेल ध्यान से जांचें और वही लोन ऑफर चुनें जो आपकी जरूरतों के हिसाब से सबसे बेहतर हो. शुरुआत में कम लोन अमाउंट के लिए अप्लाई करें ताकि रिजेक्शन की संभावना कम हो जाए.

सारांश

अब 20,000 रुपए की सैलरी पर भी पर्सनल लोन आसानी से मिल सकता है. यहां हम एलिजिबिलिटी, प्रोसेस और सही प्लानिंग के बारे में बता रहें हैं.

Top बैंकों/ NBFCs से

₹50 लाख

तक का इंस्टेंट लोन पाएं

Disclaimer

यह अंश/लेख किसी बाहरी पार्टनर द्वारा लिखा गया है और मनीकंट्रोल की संपादकीय टीम के काम को प्रतिबिंबित नहीं करता है। इसमें मनीकंट्रोल द्वारा पेश किए गए उत्पादों और सेवाओं के संदर्भ शामिल हो सकते हैं।

लेखक के बारे में

fintech

क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट स्कोर, पर्सनल लोन, फिक्स्ड डिपॉजिट आदि जैसे व्यक्तिगत वित्त उत्पादों के बारे में और जानें

यदि आपको लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top