Uncategorized

Hero FinCorp ने प्री-IPO राउंड में जुटाए ₹260 करोड़, घट गया पब्लिक इश्यू का साइज

Hero FinCorp ने प्री-IPO राउंड में जुटाए ₹260 करोड़, घट गया पब्लिक इश्यू का साइज

Last Updated on June 14, 2025 16:52, PM by

हीरो फिनकॉर्प ने इस सप्ताह प्री-IPO राउंड में 260 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस फंड के आने के बाद कंपनी के IPO में नए शेयरों के इश्यू का साइज 2,100 करोड़ रुपये से घटकर 1,840 करोड़ रुपये हो गया है। हीरो फिनकॉर्प, हीरो मोटोकॉर्प और मुंजाल परिवार के मालिकाना वाली नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है। यह रिटेल, एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम), कॉरपोरेट और इंस्टीट्यूशनल फाइनेंस (सीआईएफ) लोन देती है।

प्री-IPO प्लेसमेंट के बाद अब IPO में 1,840 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर रहेंगे। साथ ही निवेशकों की ओर से 1,568.13 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल होगा। IPO का रिवाइज्ड साइज अब 3,408.13 करोड़ रुपये है, पहले यह 3,668.13 करोड़ रुपये था। IPO के लिए जेएम फाइनेंशियल, एक्सिस कैपिटल, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया, HDFC Bank, HSBC सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया), ICICI सिक्योरिटीज, जेफरीज इंडिया और SBI कैपिटल मार्केट्स, बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में काम करेंगे।

 

12 निवेशकों के साथ निवेश समझौते

प्री-IPO राउंड के एक हिस्से के रूप में हीरो फिनकॉर्प ने 5 जून को 12 निवेशकों के साथ निवेश समझौते किए। 13 जून, 2025 को 1,400 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर इन निवेशकों को 18.57 लाख शेयर अलॉट किए गए। इस एलोकेशन की कुल वैल्यू 259.99 करोड़ रुपये रही। इन 12 निवेशकों में शाही एक्सपोर्ट्स और आरवीजी जेट्रोफा प्लांटेशन सबसे बड़े निवेशक रहे। इन्होंने हीरो फिनकॉर्प के क्रमश: 69 करोड़ रुपये और 50 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं।

इसके अलावा, मोहन एक्सपोर्ट्स को कंपनी ने 25 करोड़ रुपये और एपी प्रॉपर्टीज को 22 करोड़ रुपये के शेयर अलॉट किए। इसके अलावा कंपनी ने विवेक चांद सहगल, पैरामाउंट प्रोडक्ट्स, टाइगर लेजर पीटीई और वीरेंद्र उप्पल को 15-15 करोड़ रुपये के शेयर अलॉट किए हैं। लक्ष्य वामन सहगल, रेणु सहगल ट्रस्ट, युगल चिट फंड और एलसी हरक्यूलिस (केमैन) प्री-IPO राउंड के जरिए हीरो फिनकॉर्प में निवेश करने वाले अन्य निवेशक रहे।

विवेक चांद सहगल और लक्ष्य वामन सहगल, हीरो मोटोकॉर्प समूह की एक कंपनी मदरसन ऑटो के बोर्ड में डायरेक्टर हैं। इन दोनों को छोड़कर कंपनी, सहायक कंपनी, प्रमोटर्स, प्रमोटर समूह, डायरेक्टर्स, प्रमुख प्रबंधकीय कर्मियों, ग्रुप कंपनियों और सहायक कंपनी या ग्रुप कंपनी के डायरेक्टर्स या प्रमुख प्रबंधकीय कर्मियों से प्री-आईपीओ राउंड का और कोई भी अलॉटी जुड़ा नहीं है।

IPO के पैसों को कहां इस्तेमाल करेगी Hero FinCorp

हीरो फिनकॉर्प अपने IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल अपने टियर-1 कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए करेगी, जिससे भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा किया जा सके। आईपीओ में ऑफर फॉर सेल के जरिए एएचवीएफ II होल्डिंग्स सिंगापुर II पीटीई, एपिस ग्रोथ II (हिबिस्कस) पीटीई, लिंक इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (विकास श्रीवास्तव के जरिए), और ओटर जैसे शेयरहोल्डर शेयरों की बिक्री करेंगे। Hero FinCorp को IPO के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI की मंजूरी मई 2025 में मिली।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top