Last Updated on June 13, 2025 9:56, AM by
Top 20 Stocks Today- रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ब्लॉक विंडो में एशियन पेंट के साढ़े तीन करोड़ शेयर बेच दिये। सौदे की वैल्यू 7,700 करोड़ रुपये रही। SBI MUTUAL फंड ने RIL से पूरे शेयर खरीदे है। इसकी वजह से आज इन कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए IOC और Genus power सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
ईरान पर इजरायल के हमले से कच्चे तेल में उबाल नजर आया। ब्रेंट का भाव 8% से ज्यादा चढ़कर $75 के पार निकला
ईरान पर इजरायल के हमले से कच्चे तेल में उबाल नजर आया। ब्रेंट का भाव 8% से ज्यादा चढ़कर $75 के पार निकला
3) PIDILITE INDUSTRIES (RED)
ईरान पर इजरायल के हमले से कच्चे तेल में उबाल नजर आया। ब्रेंट का भाव 8% से ज्यादा चढ़कर $75 के पार निकला
हमले से कच्चे तेल की कीमतों में भारी उछाल नजर आया। ब्रेंट का भाव 8% से ज्यादा चढ़कर $75 के पार निकला
हमले से कच्चे तेल की कीमतों में भारी उछाल नजर आया। ब्रेंट का भाव 8% से ज्यादा चढ़कर $75 के पार निकला
6) TALBROS AUTOMOTIVE COMPONENTS (GREEN)
कंपनी की JV को कुल 580 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले
सब्सिडियरी Eurogrip टायर्स का होंडा ताइवान से करार किया। आफ्टर सेल्स सर्विस नेटवर्क के लिए करार किया
टोरंट ग्रीन एनर्जी को 300 MW का ऑर्डर मिला। विंड पावर प्रोजेक्ट की वैल्यू 2650 करोड़ रुपये है। सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन इंडिया से ऑर्डर मिला।
आज इस शेयर में कमजोरी देखने को मिल सकती है
Fintellix को खरीदने के लिए कंपनी ने करार क
यतिन मोता की टीम
1) Jubilant Pharmova (RED)
कंपनी में 3.5% हिस्से की ब्लॉक डील संभव है। ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 1,013 रुपये/शेयर तय किया गया है। मौजूदा भाव से 9.9% डिस्काउंट पर फ्लोर प्राइस तय किया गया
2) Jubilant Ingrevia (RED)
कंपनी में 7.53% हिस्से की ब्लॉक डील संभव है। ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 627.45 रुपये/शेयर तय किया गया है। मौजूदा भाव से 8% डिस्काउंट पर फ्लोर प्राइस तय किया गया
3) Jubilant FoodWorks (RED)
कंपनी में 2% हिस्से की ब्लॉक डील संभव है। ब्लॉक के लिए फ्लोर प्राइस 641 रुपये/शेयर तय किया है। मौजूदा भाव से 2.5% डिस्काउंट पर फ्लोर प्राइस तय किया गया
कंपनी में 5.94% हिस्से की ब्लॉक डील संभव है। Chiswick इनवेस्टमेंट अपनी हिस्सेदारी बेच सकती है। ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 360 रुपये/शेयर तय किया गया। मौजूदा भाव से 6.5% डिस्काउंट पर फ्लोर प्राइस तय हुआ। ब्लॉक डील का साइज 650 करोड़ रुपये हो सकता है
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कंपनी के 3.5 करोड़ शेयर बेचे। SBI म्यूचुअल फंड ने 3.5 करोड़ शेयर खरीदे हैं
कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ करार किया है। स्मार्ट डिवाइस इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए करार किया
बैंक के बोर्ड ने 9500 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है। टियर II के जरिए 6000 करोड़ जुटाने की मंजूरी दी। टियर I के जरिए 3500 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी मिली
हिंदुस्तान स्पेशियलिटी केमिकल्स में पूरा हिस्सा खरीदेगी। गुजरात की कंपनी HSC में पूरा हिस्सा 375 करोड़ रुपये में खरीदेगी
इजरायल के ईरान पर हमले से शेयर में कमजोरी दिख सकती है
इजरायल के ईरान पर हमले से शेयर में कमजोरी दिख सकती है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)