Uncategorized

Stocks to Buy: आज Redington और Route Mobile समेत ये शेयर कराएंगे प्रॉफिट, तेजी के संकेत

Stocks to Buy: आज Redington और Route Mobile समेत ये शेयर कराएंगे प्रॉफिट, तेजी के संकेत

Last Updated on June 13, 2025 7:38, AM by

नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में गुरुवार को बड़ी गिरावट आई थी। बीएसई सेंसेक्स 823 अंक लुढ़क गया था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 25,000 अंक से नीचे आ गया था। पश्चिम एशिया में जारी तनाव के बीच वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच बाजार नुकसान में रहा था। विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी ने भी निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया था। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 823.16 अंक यानी एक फीसदी की गिरावट के साथ 81,691.98 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 991.98 अंक तक का गोता लगा गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 253.20 अंक यानी 1.01 फीसदी टूटकर 24,888.20 अंक पर बंद हुआ था। इसके साथ, पिछले छह कारोबारी सत्रों से निफ्टी में जारी तेजी थम गई थी।

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में टाटा मोटर्स, टाइटन, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), पावर ग्रिड, टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा और हिंदुस्तान यूनिलीवर प्रमुख रूप से नुकसान में रही थीं। दूसरी तरफ फायदे में रहने वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स और टेक महिंद्रा शामिल थे।

 

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Tanla Platforms, Nava Bharat Ventures, Orient Refractories, Route Mobile, Rainbow Childrens Medicare, Eris Lifesciences और Redington हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने C.E. Info Systems, RattanIndia Infra, PayTM, CDSL, HPCL, Crisil और Rites के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top