Uncategorized

Stock Market Today: ईरान पर इजरायल हमले के बीच ग्लोबल बाजारों में हाहाकार, क्या आज भी Sensex-Nifty होंगे क्रैश? | Zee Business

Stock Market Today: ईरान पर इजरायल हमले के बीच ग्लोबल बाजारों में हाहाकार, क्या आज भी Sensex-Nifty होंगे क्रैश? | Zee Business

Last Updated on June 13, 2025 9:04, AM by

 

Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजारों के लिए शुक्रवार (13 जून) को बुरी खबरें आ रही हैं. ईरान पर इजरायल ने बड़ा हमला किया है, जिसके बाद ग्लोबल बाजारों में बड़ी गिरावट आई है. इजरायल ने तेहरान के रिहायशी इलाकों और मिलिट्री न्यूक्लियर साइट्स को निशाना बनाया है. मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने से एशिया समेत दुनिया भर के बाजार लुढ़के हैं. GIFT निफ्टी 250 अंक टूटकर 24750 के नीचे तो डाओ फ्यूचर्स 700 अंक टूटा.

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

    • इजरायल का ईरान पर बड़ा हमला

 

    • एशिया में चौतरफा गिरावट, डाओ फ्यूचर्स लुढ़का

 

    • डाओ 100 अंक, नैस्डैक 50 अंक ऊपर बंद

 

    • डॉलर इंडेक्स 4 साल के निचले स्तर पर 98 के नीचे

 

    • क्रूड 7% उछलकर $75 के पास पहुंचा

 

    • सोना $50 उछलकर 3450 के ऊपर

 

    • FIIs: कुल `12150 Cr बेचे, कैश में DIIs की बड़ी खरीदारी

 

    • रिटेल महंगाई 6 साल के निचले स्तर पर @ 2.82%

 

कल अमेरिकी बाजार कमजोर शुरुआत के बाद बढ़त पर बंद हुए. डाओ 350 अंकों की रिकवरी के बाद 100 अंक चढ़ा तो नैस्डैक 50 अंक ऊपर बंद हुआ था. डॉलर इंडेक्स 4 साल के निचले स्तर पर 98 के नीचे फिसल गया है. 10 साल की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड लगातार चौथे दिन गिरकर 4.4% के नीचे आई.

ईरान पर हमले से कच्चे तेल में उबाल आया है. ब्रेंट क्रूड 13 परसेंट उछलकर दो महीने की ऊंचाई पर 75 डॉलर के पास पहुंच गया है. कमजोर डॉलर और ग्लोबल अनिश्चितता बढ़ने से सोने में उछाल आया है. घरेलू बाजार में सोना 1700 रुपए उछलकर 98400 रुपए पर पहुंचा तो ग्लोबल मार्केट में 60 डॉलर चढ़कर 3400 डॉलर के ऊपर पहुंच गई है. चांदी में 36 डॉलर पर सुस्त कारोबार होता दिखा.

6 साल के निचले स्तर पर रिटेल महंगाई दर….मई में CPI 3 परसेंट के अनुमान के मुकाबले 2.82 परसेंट पर आई. कल की गिरावट में FIIs की कैश और वायदा में कुल 12150 करोड़ की भारी बिकवाली तो घरेलू फंड्स लगातार 18वें दिन 9394 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. आज Jubilant Foodwork, Jubilant Ingrevia और Jubilant Pharmova में 1900 करोड़ रुपए की बड़ी ब्लॉक डील हो सकती है. भरतिया परिवार हिस्सा बेच सकता है. तीनों कंपनियों में डिस्काउंट पर डील संभव है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top