Last Updated on June 13, 2025 10:42, AM by
Stock Market Crash: भारतीय शेयर बाजारों में आज 13 जून को भारी गिरावट देखने को मिली। निफ्टी की शुरुआत 415 अंकों की गिरावट के साथ 24,500 के नीचे हुई, जबकि सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में 1,200 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई। मिडिल ईस्ट में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और क्रूड ऑयल के दाम में तेज उछाल ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। इसके चलते शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 400 अंक टूट गया।
मार्केट एक्सपर्ट्स ने बताया कि शेयर बाजार में आज की गिरावट के पीछे 4 प्रमुख कारण रहे-
1. ईरान पर इजराइल का हमला
शेयर बाजार में आज की गिरावट के पीछे सबसे बड़ी वजह रही ईरान पर इजराइल का हमला। इजराइल ने शुक्रवार को सुबह तड़के ईरान पर टारगेटेड हवाई हमले किए। यह हमला UN न्यूक्लियर वॉचडॉग की ओर से ईरान की नॉन-कम्प्लायंस रिपोर्ट के बाद हुआ। जवाब में ईरान ने भी पलटवार करने की चेतावनी दी है। इससे मिडिल ईस्ट में भूराजनीतिक तनाव बढ़ गया है, जिसके चलते निवेशकों में आज घबराहट दिखी।
2. क्रूड ऑयल के दाम में तेज उछाल
इजराइल-ईरान तनाव के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में 13% तक की भारी तेजी देखी गई। अमेरिकी WTI क्रूड 11.38% उछलकर $75.82 प्रति बैरल पर पहुंच गया, जबकि ब्रेंट क्रूड 10.28% चढ़कर $76.48 प्रति बैरल हो गया। मिडिल ईस्ट से क्रूड सप्लाई बाधित होने के डर ने ग्लोबल मार्केट्स में हड़कंप मचा दिया है।
कच्चे तेल के दामों में अचानक उछाल से भारतीय रुपये, चालू खाता घाटा (CAD) और महंगाई पर नेगेटिव असर पड़ सकता है। क्रूड ऑयल का दाम बढ़ने से इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलिमय जैसी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट आई।
3. विदेशी निवेशकों की बिकवाली
विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) लगातार पिछले 2 दिनों से शेयर बाजार में बिकवाल बने हुए हैं। गुरुवार 12 जून को उन्होंने 3,831.42 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की। इससे पहले बुधवार को भी उन्होंने शेयर बाजार से 446.31 करोड़ रुपये निकाले थे। इससे बाजार पर दबाव और बढ़ गया है।
4. ग्लोबल बाजारों से कमजोर संके