Markets

Stock Market: इजरायल-ईरान टेंशन बना बाजार का नया सिर दर्द, इन सेक्टर और शेयरों पर रखें नजर- अनुज सिंघल

Stock Market: इजरायल-ईरान टेंशन बना बाजार का नया सिर दर्द, इन सेक्टर और शेयरों पर रखें नजर- अनुज सिंघल

Last Updated on June 13, 2025 15:10, PM by

Israel-Iran Tensions:  क्रूड में ऊपरी स्तरों से नरमी से बाजार में रिकवरी का मूड देखने को मिल रहा है। कच्चा तेल हाई से 8 परसेंट नीचे आया। निफ्टी निचले स्तरों से 200 प्वाइंट से ज्यादा सुधरकर 24700 के करीब पहुंचा है। बैंक निफ्टी ने भी 55000 बचाया। मिडकैप और स्मॉलकैप में अच्छी रिकवरी देखने को मिली। हालांकि INDIA VIX करीब 6% उछलकर 15 के पार निकला है।

IT को छोड़ आज बाजार में सभी सेक्टरों में प्रेशर दिख रहा है। सरकारी बैंक, मेटल, ऑटो शेयरों में बिकवाली हावी हुई है। ऐसे में बाजार पर अपनी राय देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि अमेरिका के एक्शन पर अब काफी कुछ निर्भर करेगा। अब तक अमेरिका और ब्रिटेन ने अपने आप को इससे अलग किया है। हो सकता है आज ईरान भी जवाबी कार्रवाई करे। क्रूड ने बड़ी तेजी के बाद नीचे आना शुरू किया। हमारे लिए सारा का सारा मामला क्रूड का है। क्रूड आज भी हमारे लिए बहुत बड़ा मैक्रो ट्रिगर है।

निफ्टी पर रणनीति

 

निफ्टी ने आज Open Low बनाया है। अगर आज का निचला स्तर टूटा तो बड़ी गिरावट देखने को मिलेगी। लेकिन आज का निचला स्तर बचा तो बड़ा पॉजिटिव होगा 24,850 के ऊपर निकलना जरूरी है।

बैंक निफ्टी पर रणनीति

बैंक निफ्टी ने पॉलिसी वाली तकरीबन पूरी तेजी गंवा दी है। अब 55,000 एक अहम सपोर्ट फैक्टर है। बैंक निफ्टी में तेजी के लिए 56,000 पार करना जरूरी होगा।

वॉर और बाजार!

हर बार वॉर खरीदारी का मौका होता है। अनुज सिंघल ने कहा कि गल्फ वॉर से लेकर इतिहास उठा कर देख लीजिए। गल्फ वॉर, कारगिल युद्ध या रूस-यूक्रेन वॉर में भी यही हुआ। हर बार छोटी अवधि में कमजोरी के बाद बड़ी तेजी आती है। इस बार भी यही होने का काफी ज्यादा चांस है।

सेक्टर/शेयर पर क्या रणनीति हो?

अनुज सिंघल ने कहा कि IT पर पॉजिटिव नजरिया बना हुआ। साफ तौर पर अब डिफेंस सबसे मजबूत सेक्टर नजर आ रहा है। डिफेंस काफी चला है, लेकिन ट्रिगर भी हैं। OMCs से फिलहाल बचने की जरूरत है। ONGC/OIL में मुनाफा बुक करें

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top