Entertainment

Housefull 5 Box Office Collection Day 7: एक हफ्ते में ‘हाउसफुल 5’ ने की ‘छप्पर फाड़’ कमाई, अक्षय कुमार ने तोड़ा अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड

Housefull 5 Box Office Collection Day 7: एक हफ्ते में ‘हाउसफुल 5’ ने की ‘छप्पर फाड़’ कमाई,  अक्षय कुमार ने तोड़ा अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड

Last Updated on June 13, 2025 20:50, PM by Pawan

Housefull 5 Box Office Collection Day 7: हाउसफुल सीरीज की पांचवीं फिल्म ‘हाउसफुल 5’ सिनेमाघरों में 6 जून को रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। तरुण मनसुखानी के डायरेक्शन में बनी ‘हाउसफुल 5’ भारत सहित दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है। इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के आंकड़ों के मुताबिक, इस कॉमेडी फिल्म ने सिर्फ 7 दिनों में भारत में 127 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। अक्षय कुमार ने अपनी ही कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

अक्षय कुमार की पिछली कोर्टरूम ड्रामा फिल्म केसरी 2 ने पहले हफ्ते में लगभग 46 करोड़ रुपये कमाए थे। ऐसे में हाउसफुल 5 ने पहले सप्ताह की कमाई में उसे तीन गुना पीछे छोड़ दिया है।

हाउसफुल 5 की कमाई

‘हाउसफुल 5’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में शानदार प्रदर्शन किया है। फिल्म ने शुक्रवार (पहले दिन) को ₹24 करोड़, शनिवार को ₹31 करोड़ और रविवार को ₹32.5 करोड़ की कमाई की है। इस हफ्ते की शुरुआत में फिल्म की कमाई में थोड़ी कमी आई, सोमवार को ₹13 करोड़, मंगलवार को ₹11.25 करोड़, बुधवार को ₹8.5 करोड़ और गुरुवार को ₹6.75 करोड़ का कलेक्शन हुआ। इस तरह ‘हाउसफुल 5’ का 7 दिनों का कुल नेट इंडिया कलेक्शन ₹127 करोड़ पहुंच गया है।

फिल्म को पहले हफ्ते में अच्छा रिस्पॉन्स पाया है। हाउसफुल 5 ने अपने प्रदर्शन के दौरान औसतन 12.17% ऑक्यूपेंसी दर्ज की। सुबह के शो में 6.66% और दोपहर में 14.19% ऑक्यूपेंसी रही, जबकि शाम को यह बढ़कर 12.37% और रात में 15.46% तक पहुंच गई।

अक्षय कुमार की पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड

हाउसफुल 5 अब अक्षय कुमार की पिछली हिट फिल्मों के कलेक्शन को पीछे छोड़ने की ओर तेजी से बढ़ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म जल्द ही टीनू सुरेश देसाई की 2016 में आई रुस्तम (127.49 करोड़ रुपये) की कमाई को पार कर लेगी। ‘हाउसफुल 5’ फिल्म अभी एयरलिफ्ट (128.1 करोड़ रुपये), टॉयलेट: एक प्रेम कथा (134.22 करोड़ रुपये), 2.0 (189.55 करोड़ रुपये) और हाउसफुल 4 (194.6 करोड़ रुपये) से काफी पीछे है। अगर ‘हाउसफुल 5’ इसी रफ्तार से चलेगी तो जल्द ही इन फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ सकती है। हाउसफुल 4 (194.6 करोड़ रुपये) के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तक पहुंचने के लिए अभी इसे लंबा रास्ता तय करना है।

क्या है फिल्म की कहानी

हाउसफुल 5 की कहानी तीन लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनका नाम जॉली है। ये तीनों एक क्रूज शिप पर हुए एक बड़े बिजनेशमैन की हत्या के मामले में आरोपी बन जाते हैं। फिल्म की सबसे खास बात यह है कि इसका दो अलग-अलग अंत है। यानी दर्शकों को थिएटर के हिसाब से अलग-अलग कातिल देखने को मिलते हैं, जिससे सस्पेंस और भी बढ़ जाता है। फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन के साथ-साथ संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, चंकी पांडे, निकितिन धीर और जॉनी लीवर जैसे सितारे भी अहम किरदार निभा रहे हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top