Markets

दो वजहों से एविएशन स्टॉक्स धड़ाम, 5% तक टूट गए Indigo और SpiceJet के शेयर

दो वजहों से एविएशन स्टॉक्स धड़ाम, 5% तक टूट गए Indigo और SpiceJet के शेयर

Last Updated on June 13, 2025 11:59, AM by

1

Aviation Stocks: लंदन जा रही एयर इंडिया की ड्रीमलाइनर के अहमदाबाद से उड़ान भरते ही क्रैश होने और इजराइल-ईरान के बीच लड़ाई के चलते कच्चे तेल में उबाल ने एविएशन स्टॉक्स को बुरी तरह तोड़ दिया है। घबराहट में निवेशक धड़ाधड़ शेयर बेचने लगे। इसके चलते इंडिगो (IndiGo) की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) और स्पाइसजेट के शेयर 4% तक टूट गए। इंडिगो के शेयर फिलहास बीएसई पर 3.17% की गिरावट के साथ ₹5309.45 और स्पासइजेट के शेयर 1.92% की गिरावट के साथ ₹43.82 पर हैं। इंट्रा-डे में इंडिगो 5.62% टूटकर ₹5175.00 और स्पाइसजेट 5.64% टूटकर ₹42.16 तक आ गया था।

Air India के हादसे ने बढ़ाया IndiGo और SpiceJet पर दबाव

12 जून को दोपहर में अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने के कुछ ही देर में एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर क्रैश हो गया। इस हादसे में विमान में सवार 241 की जान चली गई और सिर्फ एक शख्स ही बच पाया। बोईंग 787-8 में 232 यात्री थे और 10 क्रू मेंबर्स थे। इस हादसे की वजह के बारे में अभी खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें दिख रहा है कि उड़ान भरने के कुछ ही क्षणों बाद विमान की ऊंचाई कम हो गई और वह एक आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

 

Iran-Israel War: कच्चे तेल में उछाल ने भी बनाया दबाव

घरेलू एविएशन स्टॉक्स पर भी इजराइल और ईरान के बीच छिड़ी जंग ने भी दबाव बनाया है। दोनों देशों के बीच के तनाव ने मिडिल ईस्ट का पारा हाई कर दिया है। इसके चलते कच्चे तेल के भाव रॉकेट बन गए। ब्रेंट क्रूड 10% तक उछल गया। इस हफ्ते यह 12% तक उछल चुका है जोकि वर्ष 2022 के बाद से सबसे बड़ी साप्ताहिक तेजी है। जेपीमॉर्गन ने पहले ही चेतावनी दी थी कि मिडिल ईस्ट में अगर स्थिति गंभीर होती है तो कच्चा तेल प्रति बैरल $130 बैरल तक पहुंच सकता है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top