Uncategorized

ऋतिक रोशन और राकेश रोशन ने मुंबई के अंधेरी में बेचीं 3 प्रॉपर्टीज, ₹6.75 करोड़ रुपये में हुई डील

ऋतिक रोशन और राकेश रोशन ने मुंबई के अंधेरी में बेचीं 3 प्रॉपर्टीज, ₹6.75 करोड़ रुपये में हुई डील

Last Updated on June 13, 2025 17:22, PM by Pawan

बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और उनके पिता राकेश रोशन ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में अपनी तीन रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज को कुल 6.75 करोड़ रुपये में बेचा है। तीनों प्रॉपर्टीज के लिए लेन-देन मई 2025 में पूरा हुआ। इसकी पुष्टि इंस्पेक्टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन (IGR) की वेबसाइट पर उपलब्ध दस्तावेजों से हुई है, जिसे स्क्वायर यार्ड्स ने जांचा है।

डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, इन तीनों प्रॉपर्टीज में सबसे महंगी संपत्ति अंधेरी वेस्ट के वीजे निवास CHS लिमिटेड में स्थित है, जिसे 3.75 करोड़ रुपये में बेचा गया। इस प्रॉपर्टी का बिल्टअप एरिया 95.26 वर्ग मीटर (करीब 1,025 वर्ग फुट) है और इसके साथ दो कार पार्किंग स्लॉट भी शामिल हैं। इस सौदे पर 18.75 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये के रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना पड़ा।

बाकी दोनों प्रॉपर्टीज अंधेरी वेस्ट के राहेजा क्लासिक प्रोजेक्ट में स्थित हैं। इनमें से एक 60.89 वर्ग मीटर (करीब 655 वर्ग फुट) की है, जिसे राकेश रोशन ने 2.20 करोड़ रुपये में बेचा। इस पर 13.20 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस दी गई।

 

तीसरी प्रॉपर्टी अभिनेता ऋतिक रोशन के नाम पर थी, जिसे उन्होंने 80 लाख रुपये में बेचा। इसका बिल्टअप एरिया 22.30 वर्ग मीटर (करीब 240 वर्ग फुट) है। इस सौदे के तहत उन्होंने 4.80 लाख रुपये स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में जमा किए।

अंधेरी वेस्ट मुंबई का एक प्रमुख रियल एस्टेट मार्केट है, जहां कमर्शियल और रेजिडेंशियल दोनों तरह के प्रॉपर्टीज की मजबूत मांग रहती है। यह इलाका छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास स्थित है और सड़क, रेल और मेट्रो जैसी बेहतरीन कनेक्टिविटी से लैस है।

फिल्मों की बात करें तो ऋतिक रोशन आखिरी बार ‘फाइटर’ फिल्म में दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के साथ नजर आए थे। उनकी अगली फिल्म ‘वॉर 2’ है, जिसमें जूनियर एनटीआर की भी मुख्य भूमिका में हैं।

हाल ही में मार्च 2025 में राकेश रोशन ने कन्फर्म किया था कि ‘कृष 4’ के साथ ऋतिक रोशन बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने जा रहे हैं। इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट करते हुए राकेश रोशन ने लिखा, “डुग्गू, 25 साल पहले तुम्हें एक्टर के तौर पर लॉन्च किया था और आज फिर 25 साल बाद आदित्य चोपड़ा और मैं तुम्हें डायरेक्टर के रूप में ‘कृष 4’ जैसी महत्वाकांक्षी फिल्म के लिए लॉन्च कर रहे हैं।”

 

 डिस्क्लेमरः  एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top