Last Updated on June 12, 2025 11:52, AM by
Top stock picks: वीकली एक्सपायरी के दिन 25150 के करीब निफ्टी में फ्लैट कारोबार कर रहा। बैंक निफ्टी भी एक छोटे दायरे में कामकाज कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी सुस्ती का मूड देखने को मिला। इधर सुस्त बाजार में फार्मा शेयरों में रफ्तार देखने को मिल रही है। निफ्टी फार्मा इंडेक्स करीब एक परसेंट चढ़ा। डिवीज एक से दो परसेंट चढ़े है। टोरंट और सन फार्मा, डिफेंस शेयरों में भी थोड़ी खरीदारी रही, लेकिन IT और ऑटो शेयरों में आज मुनाफावसूली देखने को मिली। इस बीच सोने में तेजी से गोल्ड लोन वाले शेयर चमके है। मणप्पुरम फाइनेंस करीब ढ़ाई परसेंट चढ़कर वायदा के टॉप गेनर में शामिल हुआ। उधर मुथुट फाइनेंस भी 2 परसेंट मजबूत हुआ। दोनों शेयर LIFE HIGH पर भी पहुंचे है। ऐसे में बाजार जानकारों ने कुछ शेयरों में दांव लगाने की सलाह दी है जिनमें तगड़ा मुनाफा बन सकता है।
प्रकाश गाबा की पसंद
PB Fintech – प्रकाश गाबा PB Fintech के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1875 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1930 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
राजेश सतपुते की पसंद
Hcl Tech (Fut) – राजेश सतपुते Hcl Tech के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1750-1760 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1710 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
रचना वैद्य की पसंद
interglobe aviation (Fut) – रचना वैद्य interglobe aviation के शेयर पर बुलिश नजर आ रही है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 5700-5770 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 5600 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
मानस जयसवाल की पसंद
infosys- मानस जयसवाल infosys के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1670 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1609 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
आशीष बहेती की पसंद
Bajaj Finserv- आशीष बहेती Bajaj Finserv के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 2050-2090 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक 1980 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।