Last Updated on June 12, 2025 9:35, AM by
Top 20 Stocks Today- अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव से क्रूड में 4% से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। इसका भाव 70 डॉलर तक चढ़कर दो महीने की ऊंचाई पर पहुंचा। वहीं अमेरिका में रिटेल महंगाई आंकड़ों के बाद कॉमेक्स पर सोना भी करीब डेढ़ परसेंट चढ़ा। इसकी वजह से आज ऑयल एंड गैस, पेंट, और गोल्ड लोन कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए HUL और Bikaji Foods सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
क्रूड 2 महीनों की ऊंचाई पर पहुंचा। ब्रेंट का भाव 70 डॉलर के पार निकला
क्रूड 2 महीनों की ऊंचाई पर पहुंचा। ब्रेंट का भाव 70 डॉलर के पार निकला
3) ZYDUS LIFESCIENCES (GREEN)
कंपनी के अंकलेश्वर API यूनिट USFDA से EIR मिला। प्लांट की जांच 10-14 मार्च के बीच हुई थी। यूनिट को EIR के साथ NAI का स्टेटस मिला
केतन शाह ने चीफ सेल्स एंड रेवेन्यू ऑफिसर के पद से इस्तीफा दिया। होल टाइम डायेरेक्टर के पद से भी इस्तीफा दिया। इनका इस्तीफा 18 जुलाई से लागू होगा
खाने के कच्चे तेल के इंपोर्ट पर बेसिक कस्टम ड्यूटी घटी। सरकार ने बेसिक कस्टम ड्यूटी 20% से घटाकर 10% की
यतिन मोता की टीम
आइसक्रिम कारोबार के डीमर्जर को बैठक में मंजूरी मिली है। 12 अगस्त को होने वाली बैठक को NCLT की मंजूरी मिली है। डीमर्जर से क्वालिटी वॉल्स बिजनेस अलग होगा। डीमर्जर से शेयरहोल्डर्स को 1 पर 1 शेयर मिलेगा
2) Dr Bectors Food (GREEN)
खाने के कच्चे तेल के इंपोर्ट पर बेसिक कस्टम ड्यूटी घटी। सरकार ने बेसिक कस्टम ड्यूटी 20% से घटाकर 10% की
खाने के कच्चे तेल के इंपोर्ट पर बेसिक कस्टम ड्यूटी घटी। सरकार ने बेसिक कस्टम ड्यूटी 20% से घटाकर 10% की
सभी टेन्योर के MCLR में 0.2% की कटौती की। ये कटौती गुरुवार से लागू होगी
फिच ने ‘BBB-‘ लॉन्ग टर्म रेटिंग दी और इसका आउटलुक स्टेबल किया
अपडेट जारी—–
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)