Markets

SRF Stocks: इस साल 40% चढ़ा है यह स्टॉक, क्या अभी इनवेस्ट करने होगी तगड़ी कमाई?

SRF Stocks: इस साल 40% चढ़ा है यह स्टॉक, क्या अभी इनवेस्ट करने होगी तगड़ी कमाई?

Last Updated on June 12, 2025 15:51, PM by

एसआरएफ का प्रदर्शन इस साल मार्च में खत्म तिमाही में अच्छा रहा। अच्छे नतीजों से उत्साहित कंपनी ने इस वित्त वर्ष के लिए पूंजीगत खर्च का गाइडेंस बढ़ाकर 2,300 करोड़ रुपये कर दिया है। पहले उसने कैपेक्स के लिए 2,000 करोड़ रुपये का गाइडेंस दिया था। कंपनी दो-तिहाई पूंजीगत खर्च केमिकल्स पर करेगी। इस वित्त वर्ष में कुछ नए प्लांट्स में कामकाज शुरू होने वाला है। इसमें एक स्पेशियलिटी फ्लूरोपॉलीमर्स का प्लांट शामिल है, जिस पर करीबी नजरें होंगी।

SRF के शेयरों में इस साल (2025) 40 फीसदी से ज्यादा तेजी आई है। कंपनी ने कई चुनौतियों के बावजूद चौथी तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया है। वैश्विक स्थितियां अब भी अनिश्चित दिख रही हैं, लेकिन घरेलू मांग में इम्प्रूवमेंट दिख रहा है। कंपनी के लिए जो मुख्य बाजार में हैं, उनमें भी डिमांड-सप्लाई की स्थिति में इम्प्रूवमेंट के संकेत हैं। कंपनी के केमिकल बिजनेस की ग्रोथ साल दर साल आधार पर अच्छी रही है। ऑपरेशन मार्जिन 440 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 31.8 फीसदी पहुंच गया।

स्पेशियलिटी केमिकल्स को नए लॉन्चेज और कुछ खास एग्रोकेमिकल इंटरमीडिएट्स में ऑफटेक में रिकवरी का फायदा मिला है। हालांकि, चीन की कंपनियों की तरफ से मिल रही प्रतियोगित की वजह से कीमतों पर दबाव बना हुआ है। इससे कंपनी को कई प्रोडक्ट्स की कीमतों में बदलाव करना पड़ा है। रेफ्रिजरेंट गैस बिजनेस में घरेलू बाजार में सेल्स अच्छी रही। परफॉर्मेंस फिल्म्स बिजनेस में वॉल्यूम ग्रोथ अच्छी रही। एल्युमीनियम फॉयल्स की सेल्स वॉल्यूम भी अच्छा रहा। कंपनी की नजरें अमेरिका और यूरोप में नए ग्राहकों पर हैं।

 

SRF को बेल्टिंग फैब्रिक्स में चीन से सस्ते आयात से मुश्किल का सामना करना पड़ा है। इसका असर मार्जिन पर पड़ा है। नायलॉन टायर कॉर्ड फैब्रिक्स के मार्जिन में भी कमी आई है। पॉलीएस्टर इंडस्ट्रियल यार्न की डिमांड स्ट्रॉन्ग बनी हुई है। कंपनी के मैनेजमेंट ने केमिकल बिजनेस की ग्रोथ 20 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। मार्जिन भी 25-26 फीसदी के बीच रह सकता है। हालांकि, चीन की कंपनियों से आगे भी कॉम्पिटशन जारी रह सकता है, जिसका असर कीमतों पर पड़ सकता है।

एसआरएफ के शेयरों में FY27 की अनुमानित अर्निंग्स के 18.3 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ को लेकर स्थिति अनिश्चित बनी हुई है। आरबीआई के इंटरेस्ट रेट घटाने के बाद लोन सस्ता हुआ है। केमिकल की डिमांड में इम्प्रूवमेंट दिख रहा है। इससे आगे कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रह सकता है। एसआरएफ का शेयर 12 जून को 0.67 फीसदी की मजबूती के साथ 3,106 रुपये पर था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top