Markets

Railtel Share Price: सरकारी रेलवे कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 1 महीने में 41% रिटर्न दे चुका है स्टॉक

Railtel Share Price: सरकारी रेलवे कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 1 महीने में 41% रिटर्न दे चुका है स्टॉक

Railtel Share Price: रेलवे पीएसयू रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने बुधवार (11 जून 2025) को बताया कि उसे ₹119.49 करोड़ (टैक्स सहित) का वर्क ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) से मैनेज्ड बैंडविड्थ सर्विस मुहैया कराने के लिए मिला है। यह ऑर्डर ऑपरेशनल खर्च (OPEX) मॉडल के तहत है।

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई फाइलिंग में बताया, “रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड से ₹11,94,89,669 (टैक्स सहित) का वर्क ऑर्डर मिला है।”

इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत रेलटेल को MPLS VPN नेटवर्क के जरिए मैनेज्ड बैंडविड्थ सर्विस तैनात करनी है, ताकि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में फैले SECL की अलग-अलग खदानों से CCTV फुटेज की लाइव स्ट्रीमिंग और स्टोरेज की जा सके।

 

पिछले हफ्ते मिला था ₹275 करोड़ का प्रोजेक्ट

पिछले हफ्ते रेलटेल को महाराष्ट्र के मोटर व्हीकल डिपार्टमेंट से भी एक लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) मिला था। इस प्रोजेक्ट की अनुमानित कीमत ₹274.40 करोड़ बताई गई है। हालांकि, फाइनल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू पर्चेज ऑर्डर जारी होने पर तय होगी।

इस प्रोजेक्ट के तहत रेलटेल को विदर्भ सर्कल के ब्लैकस्पॉट्स और संवेदनशील लोकेशंस पर इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) डिजाइन, इम्प्लीमेंट, ऑपरेट और मेंटेन करना है। यह कॉन्ट्रैक्ट 10 साल के लिए है और इसका काम 4 सितंबर 2036 तक पूरा होना है।

रेलटेल के शेयरों का हाल

रेलटेल का शेयर बुधवार को 1.65% बढ़कर ₹456.40 पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने में इसमें 41.54% की तेजी आई है। इस साल यानी 2025 में अब तक रेलटेल ने 12.71% का रिटर्न दिया है। इसका मार्केट कैप ₹14.65 हजार करोड़ है।

रेलटेल का बिजनेस क्या है

रेलटेल पूरे देश में ब्रॉडबैंड, नेटवर्किंग, डेटा सेंटर, क्लाउड सेवाएं, डिजिटल सुरक्षा और स्मार्ट सिटी सॉल्यूशंस जैसी सेवाएं देती है। यह कंपनी भारतीय रेलवे के व्यापक ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क का इस्तेमाल करके सरकारी और प्राइवेट संस्थानों को कनेक्टिविटी प्रदान करती है।

रेलटेल का बिजनेस मॉडल मुख्यतः ई-गवर्नेंस प्रोजेक्ट्स, एंटरप्राइज सर्विसेज, और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी परियोजनाओं पर आधारित है।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top