Last Updated on June 12, 2025 0:52, AM by Pawan
Maruti Suzuki Dzire: मारुति सुजुकी कंपनी की गाड़ियों को पसंद करने वालों के लिए यह एक अच्छी खबर है। कंपनी की नई डिजायर (Dzire) सेडान को भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। हालांकि, मारुति सुजुकी की एक और लोकप्रिय कार, बलेनो हैचबैक ने नवीनतम सेफ्टी टेस्ट में निराश किया है। नई मारुति सुजुकी डिजायर ने सेफ्टी टेस्ट्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
Bharat NCAP रेटिंग में डिजायर का शानदार प्रदर्शन
वयस्क यात्रियों की सुरक्षा (Adult Occupant Protection – AOP) श्रेणी में पांच स्टार मिले हैं। इस श्रेणी में इसने 32 में से 29.46 अंक हासिल किए। वहीं बच्चों की सुरक्षा (Child Occupant Protection – COP) श्रेणी में भी इसे पांच स्टार मिले हैं। इसमें इसने 49 में से 41.57 अंक प्राप्त किए। यह उपलब्धि मारुति सुजुकी के लिए एक बड़ा मील का पत्थर है, खासकर तब जब कंपनी की कारों को अक्सर सुरक्षा रेटिंग में कमजोर माना जाता रहा है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नई डिजायर को 5-स्टार रेटिंग मिलने पर मारुति सुजुकी इंडिया को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह ‘मेड-इन-इंडिया’ कारों के लिए एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है।
Congratulations to Maruti Suzuki India for achieving a 5- Bharat NCAP rating for the All-New Dzire — a proud milestone for Made-in-India cars. It’s heartening to witness mainstream models setting new benchmarks in vehicle safety. Encouraging too is the brand’s swift… pic.twitter.com/issQtOii1j
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) June 11, 2025
बलेनो का रहा निराशाजनक प्रदर्शन
इस टेस्ट में मारुति सुजुकी बलेनो का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा। इसे वयस्क यात्रियों की सुरक्षा (AOP) श्रेणी में चार स्टार मिले, जिसमें इसने 26.52 अंक प्राप्त किए। लेकिन बच्चों की सुरक्षा (COP) श्रेणी में इसे केवल तीन स्टार ही मिल पाए, जिसमें इसने 34.81 अंक हासिल किए। बता दें कि डिजायर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान है, जबकि बलेनो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक है। ऐसे में बलेनो के लिए यह रेटिंग कुछ हद तक चिंता का विषय हो सकती है।
सुरक्षा फीचर्स और प्लेटफॉर्म
दोनों कारें सुजुकी के 5th जनरेशन के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हैं। इनमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड असिस्ट, EBD के साथ ABS, और 360-डिग्री व्यू कैमरा जैसे सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं। डिजायर को मिली 5-स्टार रेटिंग से मारुति सुजुकी की सेफ्टी के प्रति उसके दावों को मजबूती मिलेगी, जबकि बलेनो के लिए कंपनी को शायद भविष्य में सुधार करने पर विचार करना होगा।
