Last Updated on June 12, 2025 11:20, AM by Pawan
MapMyIndia Shares: एक ब्लॉक डील में आज मैपमायइंडिया की पैरेंट कंपनी सीई इंफो सिस्टम्स के 28.6 लाख शेयरों के लेन-देन ने भाव तोड़ दिया और यह 8% से अधिक टूट गया। जितने शेयरों का लेन-देन हुआ है, वह कंपनी की 5.3% इक्विटी हिस्सेदारी के बराबर है। इसके चलते मैपमायइंडिया के शेयर धड़ाम से गिर गए। फिलहाल बीएसई पर यह 7.93% की गिरावट के साथ ₹1797.35 पर है। इंट्रा-डे में यह 8.56% टूटकर ₹1785.00 के लेवल तक आ गया था और निवेशकों के ₹909.63 करोड़ स्वाहा हो गए।
किस भाव पर हुई MapMyIndia के शेयरों की ब्लॉक डील?
सीई इंफो सिस्टम्स के शेयरों की ब्लॉक डील में किसने शेयर बेचे और खरीदे, इसका खुलासा तो नहीं हो पाया है लेकिन सीएनबीसी-टीवी18 को सूत्रों से जानकारी मिली थी कि डिजिटल पेमेंट्स कंपनी फोनपे प्राइवेट लिमिटेड इसमें 5% इक्विटी होल्डिंग हल्की करने वाली है। ₹₹476.2 करोड़ की इस ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस प्रति शेयर ₹1,750 तय किया गया था। मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक फोनपे की मैपमायइंडिया में 18.7% हिस्सेदारी थी।
कैसी है कारोबारी सेहत
मैपमायइंडिया की पैरेंट कंपनी सीई इंफो सिस्टम्स के लिए पिछले वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही मिली-जुली रही। मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी के शुद्ध मुनाफा 28.2% बढ़कर ₹48.6 करोड़ और ऑपरेशनल रेवेन्यू 34.2% उछलकर ₹144 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी 46% बढ़कर ₹58 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन मार्जिन 37% से सिकुड़कर 34.4% पर आ गया। अब शेयरों की बात करें तो मैपमायइंडिया के शेयर पिछले साल 21 जून 2024 को ₹2745.05 पर थे जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से छह ही महीने में यह 44.82% फिसलकर 4 दिसंबर 2024 को ₹1514.70 के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। Stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
