Markets

Hot Stock: 25210 के ऊपरी लेवल पर निफ्टी में करें खरीदारी, इन 2 शेयरों में निवेश से बनेगा पैसा

Hot Stock: 25210 के ऊपरी लेवल पर निफ्टी में करें खरीदारी, इन 2 शेयरों में निवेश से बनेगा पैसा

Last Updated on June 12, 2025 9:35, AM by

Hot Stock:  निफ्टी का बेसिक स्ट्रक्चर पॉजिटिव बना हुआ है। 3 दिन पहले निफ्टी ने”टेंगुलर फॉर्मेशन” (Tangential Formation) का ब्रेकआउट देखा, उसके बाद हम 3 दिनों से कंसोलिडेशन देख रहे है, तो बेसिक स्ट्र्क्चर पॉजिटिव है, जिसके चलते निफ्टी में 25600 के लेवल को पोजिशनली टच करने की क्षमता दिखाई देती है। ये कहना है कि manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का। आज के लेवल की बात करते हुए मानस जायसवाल  ने कहा कि कल निफ्टी ने थोड़ा निराशा जरुर किया। निफ्टी ने एक बार के लिए अपने 2 दिनों के रेंज को ऊपरी स्तर पर पार किया था, लेकिन वह उसे बरकरार नहीं रख सका।

उन्होंने आगे कहा कि अगर आज निफ्टी 25210 के ऊपरी लेवल को होल्ड रखने में बरकरार रहता है तो ही इसमें खरीदारी की जानी चाहिए। मानस जयसवाल के मुताबिक आज निफ्टी 25210 के ऊपर 25134 के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की जा सकती है। निफ्टी 25350 का टारगेट दिखा सकता है।

वहीं निफ्टी में 25050 पर अहम सपोर्ट बना हुआ है। अगर निफ्टी इस लेवल के नीचे जाता है तो 20DMA छु सकता है। इसलिए 25050 के नीचे इसमें 25126 के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करें। इसमें 24900 के टारगेट देखने को मिल सकते है।

बैंक निफ्टी पर राय

मानस जायसवाल ने कहा कि बैंक निफ्टी में इंट्राडे चार्ट पर लोअर टॉप , लोअर बॉटम बन रहा है। 56750 के ऊपर 56550 के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। बैंक निफ्टी 57150-57200 के टारगेट दिखा सकता है। वहीं अगर बैंक निफ्टी 56375 के नीचे फिसलता है तो इसमें 56500 के स्टॉपलॉस के साथ 55900 के लक्ष्य के लिए बिकवाली की सलाह होगी।

इन 2 शेयरों में बनेगा पैसा

BPCL- मानस जायसवाल बीपीसीएल के शेयर पर काफी बुलिश नजर आ रहे है। उनका कहना है कि बीपीसीएल में अच्छा ब्रेकआउट देखने को मिला है। इस स्टॉक में 342 रुपये के टारगेट के लिए 331 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की जा सकती है।

WIPRO- दूसरी टॉप पिक्स के तौर पर मानस ने WIPRO को चुना है। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 266 रुपये के टारगेट के लिए 256 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की जा सकती है।

Stock Market Live Update: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, फ्लैट हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top