Markets

Global Market: गिफ्ट निफ्टी की फ्लैट चाल, एशियाई बाजारों में मिलाजुली चाल, यूएस- चीन के बीच हुई ट्रेड डील

Global Market:  गिफ्ट निफ्टी की फ्लैट चाल, एशियाई बाजारों में मिलाजुली चाल, यूएस- चीन के बीच हुई ट्रेड डील

Last Updated on June 12, 2025 8:35, AM by

Global Market: गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कामकाज कर रहा। एशिया भी MIXED है। वहीं उम्मीद से बेहतर रिटेल महंगाई आंकड़ों के बाद अमेरिका में ऊपरी स्तरों से हल्की मुनाफावसूली दिखी। नैस्डैक करीब 100 प्वाइंट फिसला। अमेरिकी बाजार कल लाल निशान में बंद हुए। दिन की ऊंचाई से डाओ 250 अंक गिरा । कल टेक शेयरों में मुनाफावसूली दिखी।

US-चीन में बनी बात

अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील हुई। राष्ट्रपति ट्रंप, शी जिनपिंग की मंजूरी का इंतजार है। दोनों के साइन के बाद डील लागू हो जाएगी। चीन से आने वाले सामान पर 55% टैरिफ लगेगा। US से जाने वाले सामान पर चीन 10% टैरिफ लगाएगा। चीन रेयर अर्थ मैग्नेट्स की सप्लाई जारी रखेगा। US यूनिवर्सिटीज में चीनी स्टूडेंट्स अब पढ़ पाएंगे।

 

डील पर बोले हॉवर्ड लुटनिक

अमेरिका के कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लुटनिक ने कहा कि चीन पर टैरिफ दरें नहीं बदलेंगी। हालांकि चीन पर लगे प्रतिबंदों को हम हटा लेंगे। पहले चीन US कंपनियों का आवेदन मंजूर करे। रेयर अर्थ मिनिलर्स के एक्सपोर्ट का आवेदन मंजूर करे। चीन के साथ नया समझौता कुछ दिनों में पूरा होगा। लिखित वर्जन सार्वजनिक होने की उम्मीद न करें।

डील पर बोले स्कॉट बेसेंट

अमेरिका के ट्रेजरी सेक्रटरी स्कॉट बेसेंट ने कहा कि 90 दिन के टैरिफ पॉज की मियाद बढ़ सकती है। 9 जुलाई के बाद भी टैरिफ पॉज जारी रह सकता है। डील पर सीरियस बातचीत करने वाले देशों के लिए पॉज संभव है । EU समेत अमेरिका के 18 जरूरी ट्रेडिंग पार्टनर्स हैं।

US टैरिफ वॉर का असर

मई में कस्टम ड्यूटी का रिकॉर्ड कलेक्शन हुआ। मई में $23 बिलियन की कस्टम ड्यूटी का कलेक्शन आया। पिछले साल के मुकाबले ड्यूटी कलेक्शन 270% बढ़ा। स्कॉट बेसेंट ने कहा कि फिस्कल डेफिसिट GDP का 6.5-6.7% संभव है। फिस्कल डेफिसिट GDP का 3% पर लाने का लक्ष्य है।

अमेरिका में महंगाई में राहत

अमेरिका की CPI लगातार चौथे महीने अनुमानों से कम बढ़ी है। महीने दर महीने आधार पर मई में CPI 0.2% अनुमान के मुकाबले 0.1% बढ़ी। सालाना आधार पर CPI 2.8% अनुमान के मुकाबले 2.4% बढ़ी। कंपनियों ने अभी तक बढ़े हुए टैरिफ की लागत कंज्यूमर पर नहीं डाली । फिच न कहा अगर टैरिफ और बढा तो कंपनियों दाम बढ़ाएंगी।

कच्चे तेल की गर्माहट बढ़ी

ब्रेंट क्रूड $70 के पार पहुंच गया, जो अक्टूबर 2023 के बाद भाव में एक दिन में सबसे बड़ी तेजी रही। अमेरिका ने बगदाद में अपने दूतावास से कुछ कर्मचारियों को निकालने का आदेश दिया है। UK नेवी ने कहा कि मध्य-पूर्व में बढ़ते तनाव से शिपिंग पर असर संभव है। ईरान ने कहा कि अगर युद्ध हुआ तो US के सैन्य ठिकाने निशाने पर होंगे। ट्रंप ने कहा कि ईरान को न्यूक्लियर प्रोग्राम रोकने के लिए मनाने का भरोसा कम है।

एशियाई बाजार

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY फ्लैट कामकाज कर रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 38,154.77 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.30 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.59 फीसदी गिरकर 22,334.94 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ 24,210.30 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 3,399.83 के स्तर पर दिख रहा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top