Last Updated on June 12, 2025 11:53, AM by
Dividend Stocks: वेदांता ग्रुप की कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने बोर्ड ने निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है. FY26 के लिए कंपनी की तरफ से पहले डिविडेंड का ऐलान किया है. बोर्ड ने हर शेयर पर 500% के डिविडेंड का ऐलान किया है. इस ऐलान के बाद शेयर में ढ़ाई फीसदी की गिरावट देखी जा रही है और यह 520 रुपए (Hindustan Zinc Share Price) की रेंज में कारोबार कर रहा है. यह एक हाई डिविडेंड पेइंग स्टॉक है. हर साल निवेशकों को यह 5-6% तक डिविडेंड देती है.
Hindustan Zinc Dividend Record Date
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Hindustan Zinc के बोर्ड ने 2 रुपए की फेस वैल्यु के आधार पर हर शेयर पर 500% यानी 10 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कंपनी की तरफ से यह पहला अंतरिम डिविडेंड है. 17 जून 2025 को इसके लिए रिकॉर्ड डेट (Hindustan Zinc Dividend Record Date)रीटेल निवेशकों का ऐलान किया गया है. इससे पहले कंपनी ने 19 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया था.
Hindustan Zinc Dividend Details
हिंदुस्तान जिंक एक हाई डिविडेंड पेइंग कंपनी है. डिविडेंड को लेकर कंपनी की क्लियर पॉलिसी है कि वह कम से कम नेट प्रॉफिट का 30% या नेट वर्थ का 5%, जो ज्यादा होगा उसे निवेशकों को डिविडेंड के रूप में देगी. FY25 में कंपनी के लिए डिविडेंड यील्ड 5.6% थी. मतलब, कंपनी ने निवेशकों को हर 100 रुपए पर एक साल में 5.6 रुपए का डिविडेंड दिया. कंपनी का मार्केट कैप 1.84 लाख करोड़ रुपए है.
1995251 रीटेल निवेशकों का लगा है पैसा
हिंदुस्तान जिंक में 1995251 रीटेल निवेशकों का पैसा लगा हुआ है. इनके पास कंपनी की 11.25% हिस्सेदारी है. कंपनी में प्रमोटर एंड ग्रुप के पास 56.38% और पब्लिक के पास कुल 43.49% हिस्सेदारी है. यह दुनिया की सबसे बड़ी जिंक प्रोड्यूसर है और बहुत कम कॉस्ट पर यह प्रोडक्शन होता है. यह दुनिया की टॉप-5 सिल्वर प्रोड्यूसिंग कंपनी में भी शामिल है. भारत में 77% जिंक मार्केट पर कंपनी का कब्जा है.